जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

DIG के नाम से 5 लाख की घूस लेते पकड़े गए दलाल का घर मिला ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस, देखें तस्वीरें

Google Oneindia News

जयपुर। भरतपुर आईजी के नाम से पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम द्वारा पकड़े गए दलाल के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एसीबी टीम ने जब दलाल के घर छापा मारा तो उसके राज शाही ठाठ बाठ देख अधिकारी दंग रह गए। वह अकूत सम्पत्ति का मालिक निकला। यही नहीं बल्कि उसका पूरा घर ऑटोमेटिक सिस्टम से लैस मिला।

Recommended Video

Rajasthan में घूसकांड का खुलासा भरतपुर IG के नाम पर 5 लाख रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
पुलिस निरीक्षकों से करता था पैसों की मांग

पुलिस निरीक्षकों से करता था पैसों की मांग

बता दें कि राजस्थान के भरतपुर के उद्योग नगर पुलिस थाने में तैनात सीआई चंद्रप्रकाश से रेंज आईजी भरतपुर के नाम से पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते बुधवार को राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दलाल प्रमोद शर्मा को पकड़ा था। राजस्थान एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी ने बताया कि सीआई चंद्रप्रकाश से दस लाख रुपए की मांग करने की शिकायत मिलने पर आरोपी प्रमोद शर्मा के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया और फिर जांच की गई। उसके आधार पर पता चला कि आरोपी प्रमोद शर्मा डीआईजी भरतपुर लक्ष्मण गौड़ का परिचित है। रेंज के पुलिस निरीक्षकों के पास पैसों की समय-समय पर डिमांड भी करता रहता था।

 महल जैसा था पांच मंजिला घर

महल जैसा था पांच मंजिला घर

आरोपी प्रमोद शर्मा के कॉल डिटेल के आधार पर एसीबी की टीम ने बुधवार को ट्रेप की कार्रवाई की और उसे पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इसके बाद एसीबी की दूसरी टीम ने प्रमोद शर्मा के जयपुर के मालवीय नगर में स्थित डी-364 घर पर पहुंची तो उसकी चकाचौंध देखकर ब्यूरो के अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गई। प्रमोद शर्मा का घर पांच मंजिला था, जो किसी महल से कम नहीं था। करोड़ों की लागत के इस घर में सब कुछ ऑटोमेटिक था। मकान में दरवाजे, खिड़कियां, एसी और म्यूजिक सिस्टम सब ऑटोमेटिक थे। घर की मेंटेनेंस पर प्रतिमाह लाखों रुपए खर्च किए जा रहे थे।

मासिक बंधी से जुड़ी हो सकता है मामला

मासिक बंधी से जुड़ी हो सकता है मामला

उसके घर का एक फ्लोर तो केवल रेस्टोरेंट स्टाइल में बनाया हुआ है। ओपन थिएटर वाले इस मकान का सबसे लग्जरी रूम है। एसीबी के सर्च में आरोपी प्रमेाद शर्मा के घर से कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। इसमें लेनदेन की पर्ची के अलावा कुछ खाली चेक भी शामिल हैं। राजस्थान एसीबी के अधिकारियों का मानना है कि यह पूरा मामला मासिक बंधी से जुड़ा हुआ हो सकता है।

109 साल की इस दादी का है जबरदस्त इम्यूनिटी पावर, कभी नहीं हुईं बीमार, जानिए इनकी सेहत का राज109 साल की इस दादी का है जबरदस्त इम्यूनिटी पावर, कभी नहीं हुईं बीमार, जानिए इनकी सेहत का राज

Comments
English summary
Rajasthan ACB caught Broker for Taking 5 lakh bribe in name of Bharatpur IG
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X