जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं राजस्थान से टीम इंडिया में चुने गए 3 क्रिकेटर, पहली बार चचेरे भाइयों को मौका

Google Oneindia News

जयपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से राजस्थान के लिए खुशखबरी आई है। बीसीसीआई ने राजस्थान के 3 खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दी है। संभवतया यह पहला मौका है जब प्रदेश के 3 क्रिकेटर एक साथ टीम इंडिया का हिस्सा बने हों और इनमें से भी दो चचेरे भाई हों।

rajasthan cricket players in indian team

विश्वकप 2019 के बाद अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे जाएगी। वहां भारत को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके लिए रविवार भारतीय टीम का चयन किया गया है, जिसमें राजस्थान के 3 खिलाड़ी खलील अहमद, राहुल चाहर और दीपक चाहर को भी चुना गया है। दौरे का आगाज टी-20 सीरीज के साथ 3 अगस्त से होगा। आईए जानते हैं खलील अहमद और चाहर ब्रदर्स के बारे में।

<strong>राजस्थान के जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए गए, जानिए कौन हैं धनखड़</strong>राजस्थान के जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए गए, जानिए कौन हैं धनखड़

टोंक के रहने वाले हैं खलील अहमद

टोंक के रहने वाले हैं खलील अहमद

खब्बू तेज गेंदबाज खलील अहमद राजस्थान के टोंक के रहने वाले हैं। खलील पर दोहरा भरोसा जताया गया है। इन्हें टी-20 के साथ ही वन-डे फार्मेट में भी मौका दिया गया है। खलील अब तक 8 टी-20 और 9 वन-डे मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। पिछली बार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने खलील को तीन करोड़ रुपए में खरीदा था। खलील ने कई बार अपनी धारदार बॉलिंग से सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा है। खलील विश्वकप 2019 के दौरान टीम इंडिया के रिजर्व गेंदबाज के रूप में शामिल थे।

बीकानेर का प्रतिनिधित्व करते हैं दीपक चाहर

बीकानेर का प्रतिनिधित्व करते हैं दीपक चाहर

क्रिकेट जगत में दीपक चाहर भी कोई नया नाम नहीं है। भारतीय टीम के लिए टी-20 और वन-डे खेल चुके दीपक चाहर मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। राजस्थान में रणजी खेलते हैं और बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। रणजी के अलावा दीपक चाहर आईपीएल में भी जलवा दिखा चुके हैं। इनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 90 लाख रुपए में खरीदा था। राहुल चाहर इनके चाचा का लड़का है।

राहुल चाहर भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में करते थे प्रैक्टिस

राहुल चाहर भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में करते थे प्रैक्टिस

21 वर्षीय लेग स्पीनर राहुल चाहर की गेंदबाजी भी कमाल की है। पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। आईपीएल में मुबंई इंडियंस के खिलाड़ी के रूप में धमाल मचा चुके हैं। मुबंई इंडियंस ने इन्हें आईपीएल में 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा था। तब राहुल ने 13 मैचों में 13 विकेट लिए थे। राहुल धौलपुर का प्रतिनिधित्व करते हैं। राहुल एक ही ओवर में गुगली फिलीपर, स्टार्टर, लेग स्पिन, स्ट्रेट और सिंपल रिपन जैसी छह प्रकार की गेंद डालने में माहिर हैं।

<strong>3 लोगों को 10 साल की सजा, छोटी बहन ने गवाही दी-'दीदी मेहंदी लगा रही थी तब जीजाजी आए और फिर...'</strong>3 लोगों को 10 साल की सजा, छोटी बहन ने गवाही दी-'दीदी मेहंदी लगा रही थी तब जीजाजी आए और फिर...'

Comments
English summary
Rahul Chahar, Deepak Chahar, Khaleel Ahmed from rajasthan selected for Team India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X