जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pritam Kumar jakhar AIR 9 : बाबू का बेटा प्रीतम कुमार जाखड़ बना IAS, पूरा कोटड़ा गांव जश्न में डूबा

Google Oneindia News

सीकर, 30 मई। यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में बेटियां ने बाजी मारी हैं। 3 तक के स्थानों पर क्रमश: श्रृति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने कब्जा जमाया है। यूपीएससी 2021 के टॉप टेन में जगह बनाने में राजस्थान के एक छोटे से गांव के प्रीतम कुमार जाखड़ से कामयाब हुए हैं। Pritam Kumar Jakhar (AIR 9 UPSC 2021) के आईएएस बनने पर उनके गांव में खुशी का माहौल है और उनके घर बधाई देने पहुंचने वालों का तांता लग गया है।

प्रीतम कुमार जाखड़ सीकर के गांव कोटड़ा के

प्रीतम कुमार जाखड़ सीकर के गांव कोटड़ा के

बता दें कि यूपीएससी टॉपर प्रीतम कुमार जाखड़ अखिल भारतीय स्तर पर नौवीं रैंक हासिल की है। प्रीतम कुमार जाखड़ मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के गांव कोटड़ा के रहने वाले हैं।

 पिता सीबीईईओ कार्यालय में एलडीसी

पिता सीबीईईओ कार्यालय में एलडीसी

बता दें कि आईएएस प्रीतम कुमार जाखड़ सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। गांव कोटड़ा में ही इनका बचपन बीता। प्रीतम के पिता सुभाष चन्द जाखड़ सीबीईईओ कार्यालय नीम का थाना में एलडीसी (बाबू) के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।

पिता से भी एक कदम आगे निकला बेटा

बेटा सरकारी नौकरी में पिता से भी कई कदम आगे निकलने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। मिठाइयां बांटी जा रही है। मंगलगीत तक गाए जा रहे हैं। घर का कोना-कोना बेटे की कामयाबी की कहानी बयां कर रहा।

 मां ने बढ़ाया बेटे का हौसला

मां ने बढ़ाया बेटे का हौसला

बता दें कि प्रीतम की मां गृहिणी हैं। बेटे की सफलता में इनका सबसे बड़ा हाथ है। दो बार की असफलता के बावजूद मां ने बेटे को हिम्मत नहीं हारने दी और तीसरे प्रयास में मेहनत रंग ले आई। प्रीतम के दो बड़ी बहन हैं।

 गांव में कोटड़ा से की शुरुआती पढ़ाई

गांव में कोटड़ा से की शुरुआती पढ़ाई

बता दें कि यूपीएससी 2021 बैच के आईएएस अधिकारी प्रीतम कुमार जाखड़ ने कक्षा एक से चार तक की पढ़ाई गांव कोटड़ा के स्कूल से की जबकि पांच और छह कक्षा सैम स्कूल नीमकाथाना से पास की।

प्रीतम कुमार जाखड़ ने रोपड़ से की आईआईटी

प्रीतम कुमार जाखड़ ने रोपड़ से की आईआईटी

प्रीतम कुमार ने कक्षा 7 से रॉयल राजस्थान अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोटपूतली जयपुर से की। फिर आईआईटी रोपड़ पंजाब से डिग्री प्राप्त की और जयपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारियां करने लगे। साल 2022 में आईएएस बन गए।

 रवि कुमार सिहाग 18वीं रैंक हासिल कर बने आईएएस

रवि कुमार सिहाग 18वीं रैंक हासिल कर बने आईएएस

बता दें कि यूपीएससी 2021 रिजल्ट में राजस्थान के रवि कुमार सिहाग ने भी कमाल कर दिखाया है। रवि सिहाग हिंदी माध्यम से टॉपर बने हैं। यूपीएससी 2018 में 337वीं रैंक हासिल करने वाले रवि सिहाग ने अब सोमवार को जारी हुए रिजल्ट में 18वीं रैंक हासिल की है।

UPSC 2021 Toppers : ये हैं टॉपर्स

UPSC 2021 Toppers : ये हैं टॉपर्स

पहला स्थान - श्रुति शर्मा

दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान - गामिनी सिंगला
चौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान - यक्ष चौधरी
सातवां स्थान - सम्यक एस जैन
आठवां स्थान - इशिता राठी
नौवां स्थान - प्रीतम कुमार
दसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा

Ravi Kumar Sihag Topper : श्रीगंगानगर के रवि कुमार सिहाग का UPSC 2021 में कमाल, पहले 337 अब AIR 18Ravi Kumar Sihag Topper : श्रीगंगानगर के रवि कुमार सिहाग का UPSC 2021 में कमाल, पहले 337 अब AIR 18


Comments
English summary
Pritam Kumar Jakhar AIR 9 UPSC CSE final 2021 From Kotra Village Neemkathana Sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X