जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में एक लाख लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी, सरकार ने जारी किए ये निर्देश

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अशोक गहलोत अब प्रदेश के एक लाख लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी में है। इसके लिए पूरे प्रदेश में सभी जिलों में अस्पतालों में बेड्स की संख्या तय करते हुए उन्हें चिन्हित कर कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और एसीएस रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में सीएम के निर्देश की पालना करते हुए इसकी तैयारी पूरी की है।

एसएमएस में कोरोना ओपीडी एंड केअर यूनिट

एसएमएस में कोरोना ओपीडी एंड केअर यूनिट

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य के सबसे बड़े जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन को कोरोना ओपीडी एंड केअर यूनिट में बदल दिया गया है। इससे अब एसएमएस में कोरोना के 500 रोगियों को भर्ती किया जा सकेगा। कोरोना वायरस से पीड़ित और संदिग्ध मरीजों को तुरंत राहत देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। एसएमएस में लगभग 20 वार्ड्स को खाली करवाकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 500 बेड की व्यवस्था के करने आदेश किए जारी किये गए हैं।

 निजी अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजों को भी निर्देश

निजी अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजों को भी निर्देश

कोरोना वायरस से निपटने के लिए निजी अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजों को भी निर्देश दिए गए हैं. उन्हें भी 25 फीसदी बेड्स कोरोना के लिए आरक्षित रखने होंगे। इसके लिए एसीएस रोहित कुमार सिंह ने अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य में स्थित 100 या अधिक बेड्स क्षमता वाले निजी अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजो को यह निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार के इस फैसले से पता चलता है कि वह कोरोना को हराने के लिए हर तरीके से तैयार है।

 सरकार द्वारा जिलों में चिन्हित बेड्स की संख्या

सरकार द्वारा जिलों में चिन्हित बेड्स की संख्या

बूंदी-1500, चित्तौड़गढ़-2000, चूरू-1500, दौसा-1500, धौलपुर-1500, डूंगरपुर-1500, हनुमानगढ़-2000, जैसलमेर-1500, अलवर-3000, अजमेर-7000, बांसवाड़ा-2000, बारां-1500, बाड़मेर-2000, भरतपुर-5000, भीलवाड़ा-6000, बीकानेर-7000, जालोर-1500, जयपुर-10000, झालावाड़-2000, झुंझुनूं-3000, जोधपुर-7000, सीकर-1500, सिरोही-2000, टोंक-5000, उदयपुर-6000, करौली-1500, कोटा-7000, नागौर-4000, पाली-5000, प्रतापगढ़-1500, राजसमंद-3000, सवाईमाधोपुर-7000, श्री गंगानगर-2000, कुल-109500

पूर्व CM वसुंधरा राजे व MLA कृष्णा पूनिया कोरोना से जंग के लिए सरकार को देंगीं अपनी तनख्वाहपूर्व CM वसुंधरा राजे व MLA कृष्णा पूनिया कोरोना से जंग के लिए सरकार को देंगीं अपनी तनख्वाह

Comments
English summary
Preparations to quarantine one lakh people in Rajasthan, government issued these instructions
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X