जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pramod Tiwari Rajya Sabha MP : UP की रामपुर खास सीट से लगातार 9 बार जीतकर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया

pramod tiwari Rajya Sabha MP : UP की रामपुर खास सीट से लगातार 9 बार जीतकर गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया

Google Oneindia News

जयपुर, 10 जून। राज्यसभा चुनाव 2022 सम्पन्न हो गए हैं। 10 जून को राजस्थान विधानसभा में सुबह दस से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। इसके एक घंटे बाद मतों की गणना की गई। कांग्रेस प्रत्याशी ​प्रमोद तिवारी राज्यसभा सांसद चुने गए हैं।

प्रतापगढ़ के कुंडा में जन्मे प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़ के कुंडा में जन्मे प्रमोद तिवारी

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का जन्म 16 जुलाई 1951 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में हुआ। ये मूलरूप से यूपी के गांव शितलमऊ के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम सरयू प्रसाद तिवारी व इंद्राणी देवी हैं। प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश विधानसभा की रामपुरखास सीट से लगातार नौ बार विधायक रह चुके हैं।

पत्नी का दस साल पहले निधन

पत्नी का दस साल पहले निधन

प्रमोद तिवारी की शादी 9 जून 1973 को अलका तिवारी से हुई। अलका का 27 अप्रैल 2012 को निधन हो गया। इनके दो बेटियां हैं। आराधना मिश्रा (मोना तिवारी) व विजयश्री तिवारी (सोना तिवारी) है। यूपी के प्रतापगढ़ की रामपुर खास विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। यहां 41 साल से एक ही पार्टी का कब्जा है।

 प्रमोद तिवारी की 34 साल से लगातार जीत

प्रमोद तिवारी की 34 साल से लगातार जीत

रामपुर खास सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी पहली बार 1980 में मैदान में कूदने के बाद लगातार 34 साल तक विधायक रहे। साल 2014 में निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद उन्होंने यह सीट अपनी बेटी आराधना मिश्रा मोना को सौंप दी। प्रमोद तिवाड़ी साल 1984 से 1989 के बीच दो बार राज्यमंत्री भी रहे।

9 जीत का अनूठा रिकॉर्ड

9 जीत का अनूठा रिकॉर्ड

लगातार नौ बार एक ही विधानसभा क्षेत्र, एक पार्टी और एक चुनाव निशान से जीत दर्ज करने पर प्रमोद तिवारी का नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। साल 2014 से 2022 के विधानसभा चुनाव में रामपुर खास सीट से इनकी बेटी आराधना मिश्रा मोना ने तीन बार जीत दर्ज की। रामपुर खास सीट पर साल 1980 के बाद से प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस के अलावा किसी दूसरे दल को खाता तक नहीं खोलने दिया। एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी को प्रमौद भैया के नाम से भी जाना जाता है।

Ghanshyam Tiwari Rajya Sabha MP : BJP से अलग होकर बनाई खुद की पार्टी, चुनाव में नहीं बचा पाए थे जमानतGhanshyam Tiwari Rajya Sabha MP : BJP से अलग होकर बनाई खुद की पार्टी, चुनाव में नहीं बचा पाए थे जमानत

DIPR में पहला मामला : पति-पत्नी व बहन एक ही विभाग में बने अफसर, अब ननद-भाभी का APRO में चयनDIPR में पहला मामला : पति-पत्नी व बहन एक ही विभाग में बने अफसर, अब ननद-भाभी का APRO में चयन

Comments
English summary
pramod tiwari elected Rajya Sabha MP from Rajasthan, know biography and political life
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X