जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS टीना डाबी के मंगेतर बनते ही प्रदीप गवांडे के Insta पर आई फॉलोअर्स की बाढ़, 17 घंटे में 3K से 30K हुए

Google Oneindia News

जयपुर, 29 मार्च। यूपीएससी टॉपर टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही है। डाबी ने आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप गवांडे को हम सफर चुना है। देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी से शादी की खबरों ने आईएएस प्रदीप गवांडे को सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बना दिया।

सोशल मीडिया पर बढ़ी लोकप्रियता

सोशल मीडिया पर बढ़ी लोकप्रियता

इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर आईएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ रही है।

 तस्वीरों को लाखों ने पसंद किया

तस्वीरों को लाखों ने पसंद किया

महज 18 घंटे में ही आईएएस प्रदीप गवांडे के इस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 हजार से बढ़कर 30 हजार तक पहुंच गई। वहीं, टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के इस्टाग्राम पर शेयर उनकी सगाई की तस्वीरों को लाखों लोगों ने लाइक किया है।

 टीना डाबी व प्रदीप गवांडे की सगाई पर प्रतिक्रिया

टीना डाबी व प्रदीप गवांडे की सगाई पर प्रतिक्रिया

बता दें कि आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी करने की जानकारी सामने आते ही सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोग इसे एक नई शुरुआत बता रहे हैं। दोनों की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ आलोचना भी कर रहे हैं।

यूपीएससी टॉप करके आई चर्चा में

यूपीएससी टॉप करके आई चर्चा में

साल 2016 में टीना डाबी उस वक्त देशभर में अचानक सुर्खियों में आई थी जब इन्होंने यूपीएससी टॉप किया। इसके बाद सेंकड टॉपर रहे अतहर आमिर खान से इनकी लव मैरिज भी चर्चा में रही।

भीलवाड़ा में एसडीएम रहीं टीना डाबी

भीलवाड़ा में एसडीएम रहीं टीना डाबी

अतहर आमिर खान और टीना डाबी को राजस्थान कैडर मिला था। टीना ने भीलवाड़ा एसडीएम व श्रीगंगानगर सीईओ समेत कई पदों पर काम किया। वर्तमान में जयपुर में पोस्टेड है।

टीना ने 2018 में की थी लव मैरिज

टीना ने 2018 में की थी लव मैरिज

साल 2018 में आमिर और टीना ने लव मैरिज की थी। 2020 में दोनों आपसी सहमति से जयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया था। अपनी निजी जिंदगी की वजह टीना अक्सर सुर्खियों में रहती है।

टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे की जीवनी

बता दें कि आईएएस टीना डाबी के होने वाले पति का पूरी नाम डॉ. प्रदीप के गवांडे है। ये मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। राजस्थान कैडर के ही आईएएस हैं। टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसम्बर 1980 को जबकि टीना डाबी का जन्म नौ नवंबर 1993 को हुआ।

 जयपुर में ही पोस्टेड हैं टीना और प्रदीप

जयपुर में ही पोस्टेड हैं टीना और प्रदीप

प्रदीप गवांडे वर्तमान में निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर और टीना डाबी सरकार के संयुक्त सचिव, वित्त (कराधान) विभाग, जयपुर में पोस्टेड है। वहीं, टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी ने पिछले साल की यूपीएससी पास की है। रिया डाबी को भी राजस्थान कैडर अलॉट हुआ है।

Tina Dabi Divorce Reason : IAS टीना डाबी की वो फोटो जो तलाक के बाद भी अतहर ने Insta से नहीं हटाई Tina Dabi Divorce Reason : IAS टीना डाबी की वो फोटो जो तलाक के बाद भी अतहर ने Insta से नहीं हटाई

Comments
English summary
Pradeep Gawande Insta followers reached 30K after engagement with IAS Tina Dabi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X