जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान डीजल चोरी कांड: कॉलोनी में सुंरग बनाकर पाइप लाइन से रोजाना चुरा रहे थे लाखों का तेल

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक डीजल, पेट्रोल व केरोसिन चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह तेल कंपनी की पाइप लाइन में सेंध लगाकर चोरी का डीजल सस्ते दामों में बेच रहा था। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही गिरोह का सरगना फरार हो गया है।

<strong>पार्क में खेल रहा बच्चा गड्ढे में गिरा, परिजन पूरे शहर में तलाशते रहे, दूसरे दिन पानी सूखने पर​ दिखा शव</strong>पार्क में खेल रहा बच्चा गड्ढे में गिरा, परिजन पूरे शहर में तलाशते रहे, दूसरे दिन पानी सूखने पर​ दिखा शव

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन से चुरा रहे थे तेल

हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन से चुरा रहे थे तेल

जयपुर में तेल कंपनी की पाइप लाइन में सेंध लगाकर तेल चोरी करने का मामला हरमाड़ा थाना इलाके का है। जहां लंबे समय से एक गिरोह हिंदुस्तान पेट्रोलियम की पाइप लाइन में सेंध लगाकर सुनियोजित तरीके से डीजल चोरी कर बाजार में बेच रहा था। हालांकि इस गिरोह द्वारा डीजल चोरी करने की सूचना खुद तेल कंपनी के अधिकारियों को भी नहीं थी। जयपुर वेस्ट पुलिस ने कार्रवाई कर इस गिरोह का पर्दाफाश कर तेल परिवहन करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

चुराया हुआ डीजल ड्रमों में करते एकत्रित

चुराया हुआ डीजल ड्रमों में करते एकत्रित

जयपुर वेस्ट डीसीपी विकास शर्मा ने बताया कि जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सक्रिय इस गिरोह के सरगना बलजीत सिंह, राकेश दुबे और सरदार सिंह हैं, जिन्होंने राजवास इलाके से गुजर रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम की डीजल पाइप लाइन के पास एक मकान लिया। इस गिरोह में शामिल कुछ प्रोफेश्नल लोगों ने तकनीकी जानकारी के आधार पर इस मकान से लेकर तेल कंपनी की मुख्य पाइप लाइन तक सुरंग बनाई और वॉल्व जोड़कर पाइन लाइन बिछा दी। डीजल चोरी करने वाले इस गिरोह ने इस मकान में एक कंट्रोल रूम बनाया। इस कंट्रोल रूम के जरिए ये गिरोह हर रोज हजारों लीटर डीजल चोरी कर ड्रमों में एकत्रित करता और फिर पिकअप के जरिए सस्ते दामों में पेट्रोल पंपों को बेच देता था।

तेल चोर गिरोह के ये लोग गिरफ्तार

तेल चोर गिरोह के ये लोग गिरफ्तार

इस गिरोह से पूछताछ के बाद पुलिस ने तेल सप्लाई में लगे शिम्भू सैनी, मुकेश कुमार, दिनेश मीणा, धर्मेंद्र सिंह व ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर 2 पिकअप गाड़ी व 2 मोटरसाइकिलों के साथ ही बड़ी मात्रा में चोरी किया डीजल भी बरामद किया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह की तह तक पहुंचने के प्रयास कर रही है ।

सरगना हुआ फरार

सरगना हुआ फरार

जयपुर वेस्ट पुलिस ने तेल कंपनियों की पाइप लाइन में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए का तेल चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश तो कर दिया है। लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही इस गिरोह के सरगना फरार हो गए है। ऐसे में इस गिरोह की तह तक पहुंचना पुलिस के बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

रोजाना चुरा रहे थे लाखों का तेल

रोजाना चुरा रहे थे लाखों का तेल

खास बात ये कि ये गिरोह हर रोज तेल कंपनी की पाइप लाइन में सेंध लगाकर लाखों रुपए का डीजल चोरी कर रहे थे, लेकिन तेल कंपनी के अधिकारियों को इस कारगुजारी की भनक तल नहीं लगी। हर रोज इलाके से गुजरने वाली तेल से भरी पिकअप गाड़ी को जब पुलिस ने संदेह के आधार पर रोककर पूछताछ की मामले का खुलासा हो गया।

<strong>धूलभरी आंधी के बाद अब राजस्थान के बॉर्डर इलाके के खेतों की मिट्टी से निकल रहे बम, ग्रामीण दहशत में </strong>धूलभरी आंधी के बाद अब राजस्थान के बॉर्डर इलाके के खेतों की मिट्टी से निकल रहे बम, ग्रामीण दहशत में

Comments
English summary
Oil theft from hindustan petroleum pipe Line in Jaipur five Accused Arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X