जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : सड़क पर बही तेल की 'नदी', लोग बाल्टी-पीपों में भरके ले गए तेल, देखें VIDEO

Google Oneindia News

Dausa News, दौसा। कहते हैं ये हिन्दुस्तान है यहां ​फ्री में कुछ भी मिल जाए तो लोग छोड़ते नहीं हैं। फ्री का लेने के लिए उमड़ पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा राजस्थान के दौसा में बुधवार रात को उस वक्त देखने को मिला जब सड़क पर तेल की नदी बही। तब लोगों में तेल लूटने की होड़ मच गई। जिसके जो बर्तन हाथ लगा, वह उसी में तेल भरके ले गया। बीच सड़क से तेल समेटकर ले जाने में लोगों ने जान तक को जोखिम में डाल दिया।

oil Tanker Reflex on highway 21 in Dausa rajasthan

दरअसल, बीती रात करीब साढ़े दस बजे खाने में काम आने वाले तेल से भरा एक टैंकर राजस्थान के दौसा में कलेक्ट्रेट चौराहे से गुजर रहा था। अचानक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया और टैंकर में भरा 25 हजार लीटर तेल हाईवे 21 पर बह निकला। देखते ही देखते सड़क पर तेल की नदी सी नजर आने लगी।

घरों से बर्तन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए लोग

घरों से बर्तन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए लोग

लोगों को जब इस बात का पता चला तो उनमें तेल ले जाने की होड़ मच गई। बड़ी संख्या में लोग घरों से बर्तन लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद लोगों के उमड़ने के कारण कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तेल भरकर ले जा रहे लोगों को वहां से हटाया।

 कलेक्ट्रेट परिसर में भी घुसा तेल

कलेक्ट्रेट परिसर में भी घुसा तेल

तेल से भरा यह टैंकर भरतपुर की ओर से जयपुर जा रहा था। सड़क पर बहता तेल कलेक्ट्रेट परिसर में भी घुस गया। यहीं नहीं बल्कि हाईवे से बहता हुआ नाले में भी जा पहुंचा। तेल भरकर ले जा रहे लोगों को पुलिस ने हाईवे से हटाया तो वे नाले के पास पहुंच गए और वहां से पीपों, बाल्टी व जग आदि में तेल भरके ले गए। गुरुवार सुबह भी लोग तेल भरकर ले जाने में लगे रहे।

यातायात भी बदला

यातायात भी बदला

दौसा कोतवाली पुलिस ने सड़क पर तेल ही तेल हो जाने के कारण इस मार्ग से यातायात बंद कर दिया और हाईवे 21 से गुजरने वाले वाहनों को दौसा शहर के अंदर से गुजारा। मौके पर फायर ब्रिगेड व हाईवे पेट्रोलिंग के वाहन तैनात किए।

Comments
English summary
oil Tanker Reflex on highway 21 in Dausa rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X