जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयपुर : अब विधायक दानिश अबरार ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को बताया अपने पिता तुल्य

Google Oneindia News

जयपुर, 30 नवंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राजनीतिक सलाहकार व सवाई माधोपुर क्षेत्र के विधायक दानिश अबरार और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बीच आखिरकार विवादों का पटाक्षेप हो गया है।सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक दानिश अबरार को अपने बेटे जैसा बताया तो इसके बाद विधायक के स्वर भी तीखे से हल्के हुए और उन्होंने सांसद को अपने पिता तुल्य बताया है।

MLA Danish Abrar told MP Kirori Lal Meena

गौरतलब है कि सवाई माधोपुर क्षेत्र मीणा जाति सहित दूसरी अन्य कई जातियों का बाहुल्य क्षेत्र है, इस सीट पर मीणा समाज के नेता किरोड़ी लाल मीणा का दबदबा बना रहा है, लेकिन इस बार विधायक दानिश अबरार यहां से जीते थे, जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा और विधायक दानिश अबरार के बीच राजनीतिक रैलियों में एक-दूसरे आरोप लगाते आ रहे थे।

गत दिनों सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक दानिश अबरार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके जवाब में दानिश अबरार ने कहा था कि आगामी चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर से चुनाव लड़े, उनको जनता बता देगी हकीकत।

VIDEO : दुल्हन को छोड़ भोपालगढ़ किले पर जा चढ़ा दूल्हा, सुहागरात से पहले इस शर्त पर उतरा नीचेVIDEO : दुल्हन को छोड़ भोपालगढ़ किले पर जा चढ़ा दूल्हा, सुहागरात से पहले इस शर्त पर उतरा नीचे

इसके बाद मीणा समाज में विधायक दानिश अबरार की बात चैलेंज की तरह प्रसारित हुई। दोनों के बीच तकरार और तेज हो गई। किरोड़ी लाल मीणा ने उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य में बड़े-बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बयानबाजी का दौर चला रहा था, लेकिन अब दोनों के बीच संबंधों में कुछ खटास कम हुई है।

विधायक ने कहा है कि सांसद उनके पिता तुल्य है। वह मेरे घर आते रहते हैं और मैं उनके घर जाता रहता हूं। हम दोनों के बीच एक पर आए हो आप परिवारिक रिश्ते हैं। राजनीतिक बयानबाजी का क्षेत्र अलग होता है लेकिन उनके बयानों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को कभी चैलेंज नहीं किया, वह उनकी इज्जत करते हैं। उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा के सवालों के जवाब में उनको सवाई माधोपुर से लड़ने का आमंत्रण दिया था। जिसको मीडिया में तोड़फोड़ कर दिखाया और कुछ गलत लोगों ने सोशल साइट्स पर इसको गलत तरीके से प्रसारित किया।

उन्होंने कहा कि वह सभी समाज के आशीर्वाद से विधायक बने हैं किसी भी समाज के आशीर्वाद के बिना उनका विधायक बनना असंभव था, हालांकि सवाई माधोपुर सीट बेल्ट ऐसी है जहां विवाद थमना मुश्किल है लेकिन अभी लंबे समय से चली आ रही खटास दूर हुई है और दोनों नेताओं के बयानों के बाद समर्थकों में चल रही खींचतान कम हुई है।गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा में मुस्लिम समुदाय को प्रतिनिधित्व देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 6 राजनीतिक सलाहकारों में से विधायक दानिश अबरार को भी बनाया है।

Comments
English summary
Now MLA Danish Abrar told MP Kirori Lal Meena as his father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X