जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CRPF जवान से FB पर देर रात तक करती थी मीठी-मीठी बातें, इंडिया घूमने के बहाने लगाया 20 लाख का चूना

सीआरपीएफ जवान से फेसबुक पर विदेशी महिला करती थी मीठी—मीठी बातें, घूमने का प्लान बनाकर 20 लाख चूना

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने नाइजीरियन साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़ी एक महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी माइक रिची, जेम्स, डेविड और यांगगेरुतला नाइजीरिया जबकि आरोपी महिला भारत के नागालैंड के रहने वाली हैं। पुलिस ने आरोपियों से एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन, लैपटॉप, सिम , फोन सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।

 Nigerian Cyber ​​Thug gang Four Member Arrested by Jaipur Police

<strong>इंडियन मुजाहिदीन के ये 9 संदिग्ध आतंकी जोधपुर में करना चाहते थे बम ब्लास्ट</strong>इंडियन मुजाहिदीन के ये 9 संदिग्ध आतंकी जोधपुर में करना चाहते थे बम ब्लास्ट

आरपीएस मोहर सिंह पुनियां ने बताया कि पीड़ित सीआरपीएफ जवान सीकर के फतेहपुर बीबीपुर निवासी सुरेश कुमार ने 4 जून को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ माह पहले फेसबुक पर जैनी स्कॉट नाम की महिला से फेसबुक पर एक महिला ने दोस्ती की। महिला ने खुद को भारत के बाहर की बिजनेसमैन बताया और कहां की वह इंडिया घूमने आएगी। वह उसे इंडिया घुमाएं। कुछ दिनों बाद महिला ने पीड़ित को कॉल कर कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर है। यहां उसके पास विदेशी मुद्रा है, लेकिन विदेशी मुद्रा के दस्तावेज नहीं है।

<strong>Jaipur : पड़ोसी चुरा ले जाता था अन्तर्वस्त्र, महिला ने उसे पकड़ने के लिए लगाए CCTV कैमरे में कैद हुआ यह VIDEO</strong>Jaipur : पड़ोसी चुरा ले जाता था अन्तर्वस्त्र, महिला ने उसे पकड़ने के लिए लगाए CCTV कैमरे में कैद हुआ यह VIDEO

ऐसे में कस्टम अधिकारी उसे गिरफ्तार कर सकते हैं। इसी झांसे में लेकर महिला ने पीड़ित सुरेश से अकाउंट में रुपए मंगाए। गिरोह से जुड़े नाइजीरियन लोग ही फर्जी कस्टम अधिकारी बने और पीड़ित सुरेश को फोन किया कि महिला जेल जाएगी। अगर उसे बचाना है तो अकाउंट में पैसे जमा कराए।

 Nigerian Cyber ​​Thug gang Four Member Arrested by Jaipur Police

<strong>लिव इन में पैदा हुई बेटी को मां ने नहीं पिलाया दूध, बोली-'स्तनपान से सुंदरता पर पड़ता है फर्क', तबीयत बिगड़ी</strong>लिव इन में पैदा हुई बेटी को मां ने नहीं पिलाया दूध, बोली-'स्तनपान से सुंदरता पर पड़ता है फर्क', तबीयत बिगड़ी

इस तरह से इस गिरोह ने पीड़ित सुरेश को डराकर अकाउंट में करीब 18 बार ट्रांजेक्शन कर 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। जब पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से गिरोह को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

जांच में सामने आया कि गिरोह ने टेन टू टेन फ़ूड सप्लायर नाम से एक दुकान खोल रखी है। इसी दुकान में पीओएस मशीन लगा रखा है। इस मशीन से ही गिरोह ने एटीएम से रुपए निकाले हैं। जयपुर पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इनकी दुकान पर कोई भी ग्राहक नहीं जाता।

गिरोह ने केवल अपने इस्तेमाल के लिए ही एक दुकान को खोल रखी थी। पिछले 5 महीने में करीब ढाई करोड़ रुपए इस पीओएस मशीन से निकाले गए हैं। फर्म के नाम से करीब 7 बैंक अकाउंट हैं। गिरोह के लोग दिल्ली में रहते हैं। पूरे भारत में अनेक लोगों से इसी तरह से अरबों रुपये की ठगी की है। फिलहाल गिरोह से पूछताछ जारी है। पूछताछ में कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

फेसबुक मैसेज स्क्रीन शॉट फोटो प्रतीकात्मक

Comments
English summary
Nigerian Cyber ​​Thug gang Four Member Arrested by Jaipur Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X