जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए कौन हैं यह IAS Monika Yadav जिसकी राजस्थान की पारम्परिक वेशभूषा में तस्वीर हो रही वायरल

Google Oneindia News

सीकर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब किसकी तस्वीर वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते हैं। एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर भी इन दिनों सुर्खियों में है। तस्वीर में राजस्थानी वेशभूषा में एक महिला नवजात को गोद में लिए बैठी है। फोटो के साथ ही कैप्शन लिखा है 'आईएएस मोनिका यादव गांव लिसाड़िया श्रीमाधोपुर की लाडली। सादगी भरा चित्र पहली बार किसी आईएएस का। जय हिंद जय भारत।' सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है। यूजर्स इन्हें बच्चे के जन्म पर बधाइयां भी दे रहे हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि आखिर कौन है यह आईएएस मोनिका यादव।

Rafale Reached India : कौन हैं विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी, जो फ्रांस से राफेल उड़ाकर ला रहे भारतRafale Reached India : कौन हैं विंग कमांडर अभिषेक त्रिपाठी, जो फ्रांस से राफेल उड़ाकर ला रहे भारत

सीकर जिले की रहने वाली है मोनिका यादव

वायरल हो रही तस्वीर सच है। यह तस्वीर राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के गांव लिसाड़िया की बेटी मोनिका यादव की है। पिछले दिनों इनके बेटी पैदा हुई। यह तस्वीर तब की है। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी मोनिका अफसर बनने के बाद अपनी परम्पराओं से गहरा जुड़ाव रखती हैं।

Recommended Video

Viral PIC : जानिए कौन हैं यह IAS जिसकी राजस्थान की वेशभूषा में तस्वीर हो रही वायरल | वनइंडिया हिंदी
मोनिका यादव की जीवनी

मोनिका यादव की जीवनी

हरफूल सिंह यादव ने बताया कि मोनिका की शादी नारनौल के सुशील यादव से हुई है। वे भी आईएएस हैं। सुशील वर्तमान में राजसमंद में बतौर एसडीएम कार्यरत हैं। मार्च 2020 में मोनिका ने बेटी को जन्म दिया था। सोशल मीडिया में वायरल हो रही उसकी यह तस्वीर उसी समय की हैं। हरफूल सिंह यादव के मुताबिक बेटी का हमारी सामाजिक परम्पराओं से काफी जुड़ाव है।

 मोनिका के पिता हैं आरएएस

मोनिका के पिता हैं आरएएस

मोनिका ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर उनसे भी एक कदम आगे निकल गई हैं। आईएएस मोनिका के पिता हरफूल सिंह यादव सीनियर आरएएस हैं। वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है। मोनिका अभी आईएएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। फिलहाल मातृत्व अवकाश पर हैं।

403 रैंक की थी हासिल

403 रैंक की थी हासिल

सीकर के गांव लिसाड़िया में पैदा हुई मोनिका ने यूपीएससी 2017 में 403वीं रैंक हासिल की। उनका भारतीय रेल यातायात सेवा (अधिनस्थ सेवा) में चयन हुआ है। मोनिका गांव की परम्पराओं और रीति रिवाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

दिसम्बर में लौटेंगी ट्रेनिंग पर

दिसम्बर में लौटेंगी ट्रेनिंग पर

मोनिका यादव को रेलवे का कोटा जोन मिला है। लखनऊ में ट्रेनिंग होगी। फिलहाल मातृत्व अवकाश पर हैं। दिसम्बर 2020 में ट्रेनिंग के लिए लखनऊ लौटेंगी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इन्हें कोटा जोन में पोस्टिंग दी जाएगी।

देश में पहली बार : 3 सगी बहनों का IAS में चयन, तीनों ही बनीं हरियाणा की मुख्य सचिवदेश में पहली बार : 3 सगी बहनों का IAS में चयन, तीनों ही बनीं हरियाणा की मुख्य सचिव

Comments
English summary
Monika yadav IAS Sri Madhopur Sikar Photo in Rajasthani traditional Dress goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X