जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: मॉब लिंचिंग पर उम्रक़ैद, बिल विधानसभा में पास

Google Oneindia News

जयपुर। अलवर मॉब लिंचिंग के मामले में देशभर में बदनाम हो चुके राजस्थान में अब इस अपराध के लिए उम्रकैद की सजा मिलेगी। इसके लिए राजस्थान विधानसभा में मॉब लिंचिंग की रोकथाम के खिलाफ लाया गया बिल सोमवार को पास हो गया है।

mob Lynching Bill 2019 has been passed in Rajasthan assembly

बता दें कि बीते मंगलवार को ही संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने राजस्‍थान लिंचिंग से संरक्षण विधेयक 2019 विधानसभा के सदन में पेश किया था। मॉब लिंचिंग पर लगाम लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक के अनुसार, भारत का संविधान समस्त लोगों को प्राण और दैहिक स्वतंत्रता और विधियों के समान संरक्षण के अधिकार देता है।

हाल में ऐसी अनेक घटनाएं हुई हैं, जिनके परिणामस्वरूप मॉब लिंचिंग के कारण व्यक्तियों की जीविका की हानि और उनकी मृत्यु हुई है। जाति, समुदाय, परिवार और सम्मान के नाम पर भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की जाने वाली हत्या (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं पर रोकथाम के प्रयासों के तहत राजस्‍थान लिंचिंग से संरक्षण विधेयक 2019 लाया गया है।

rajasthan Cm ashok gehlot

ये हैं प्रावधान

इसमें लिंचिंग की घटनाओं में पीड़ित की मौत पर दोषी को कठोर आजीवन कारावास और एक से पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। विधेयक में प्रस्ताव किया गया है कि मॉब लिंचिंग के मामलों में पीड़ित के चोट लगने की स्थिति में दोषी को अधिकतम 10 साल तक का कारावास व तीन लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकेगा।

मॉब लिंचिंग की घटनाओं का षड्यंत्र रचने, षड्यंत्र रचने में शामिल होने या घटना में शामिल होने पर भी 10 साल जेल की सजा का प्रावधान है। बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने 17 जुलाई को अपने निर्णय में इस संबंध में कानून बनाने की सिफारिश की थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 जुलाई को बजट भाषण के जवाब के दौरान 'मॉब लिंचिंग' और 'ऑनर किलिंग' को रोकने के लिए कानून बनाने की घोषणा की थी।

4 माह की बच्ची ने बचा ली परिवार के 5 लोगों की जान, जानिए कैसे?4 माह की बच्ची ने बचा ली परिवार के 5 लोगों की जान, जानिए कैसे?

Comments
English summary
mob Lynching Bill 2019 has been passed in Rajasthan assembly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X