जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ML Lather DGP Rajasthan : जानिए कौन हैं IPS मोहन लाल लाठर, हरियाणा के बेटे की सक्सेस स्टोरी

Google Oneindia News

जयपुर। आईपीएस एमएल लाठर को राजस्थान पुलिस महानिदेशक नियुक्ति कर दिया गया है। पूर्व डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के वीआरएस लेने के कारण 14 अक्टूबर से लाठर बतौर कार्यवाहक डीजीपी सेवाएं दे रहे थे। मंगलवार को राजस्थान ​कार्मिक विभाग ने लाठर को डीजीपी बनाए जाने के आदेश जारी किए हैं।

ये भी थे डीजीपी बनने की दौड़ में

ये भी थे डीजीपी बनने की दौड़ में

बता दें कि राजस्थान पुलिस का नया मुखिया बनने की दौड़ में एमएल लाठर के अलावा दो और भी आईपीएस थे। केंद्र सरकार को राजस्थान से तीन आईपीएस का पैनल भेजा गया था, जिसमें डीजी जेल राजीव दासोत, इंटेलिजेंस ब्यूरों में स्पेशल डायरेक्टर अक्षय कुमार मिश्र और एमएल लाठर का नाम शामिल था। केंद्र से पैनल से वापस आने के बाद 3 नवंबर 2020 लाठर को राजस्थान डीजीपी बनाए जाने के आदेश जारी हुए।

 जानिए कौन हैं राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ?

जानिए कौन हैं राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर ?

आईपीएस एमएल लाठर का पूरा नाम मोहन लाल लाठर हैं। ये राजस्थान कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। 10 मई 1961 को इनका जन्म किसान परिवार में हुआ। एमएल लाठर ने एमएससी की डिग्री हासिल कर रखी है।

राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर का सर्विस रिकॉर्ड

राजस्थान डीजीपी एमएल लाठर का सर्विस रिकॉर्ड

-6 अक्टूबर 1989 को भरतपुर बयाना एएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली।

-24 फरवरी 1992 को बतौर एसपी पहली बार सिरोही में नियुक्ति।
-1994 से 2000 तक जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, कोटा व दौसा में एसपी रहे।
-2002 से 2005 तक बाड़मेर, बीकानेर व जयपुर में डीआईजी रहे।
-2005 से 2007 तक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के डायरेक्टर रहे।
-2007 से 2012 तक जयपुर में बतौर आईजी पोस्टेड।
-2012 से 2019 तक एडीजी के रूप में सेवाएं दी।
-2019 से 2020 तक डीजीपी प्रशासन व कानून व्यवस्था
-14 अक्टूबर 2020 से राजस्थान डीजीपी

आईपीएस एमएल लाठर को मिले पदक

आईपीएस एमएल लाठर को मिले पदक

-26 जनवरी 2016 को राष्ट्रपति मेडल
-26 जनवरी 2003 को पुलिस मेडल
-18 जनवरी 1997 को राष्ट्रपति गैलेंट्री मेडल

एमएल लाठर को डीजीपी बनाने की एक वजह यह भी

एमएल लाठर को डीजीपी बनाने की एक वजह यह भी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एमएल लाठर को राजस्थान पुलिस महानिदेशक बनाने के पीछे एक वजह जातिगत फैक्टर भी है। आईपीएस एमएल लाठर जाट समाज से हैं। राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के रिश्ते में दामाद लगते हैं। सीएमओ में मुख्य भूमिका निभा रहे आईएएस अमित ढाका भी उनके रिश्तेदार हैं। खबर है कि लाठर की नियुक्ति से प्रदेश का जाट वोट बैंक भी जुड़ा है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की नजर उस वोट बैंक पर भी है।

Neena Singh IPS : हर तरफ हो रही राजस्थान की इस दबंग ADG नीना सिंह की चर्चा, जानिए वजहNeena Singh IPS : हर तरफ हो रही राजस्थान की इस दबंग ADG नीना सिंह की चर्चा, जानिए वजह

Comments
English summary
ML Leather DGP Rajasthan IPS Mohan Lal Lathar Biography in Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X