जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Madan Lal Saini : सीकर में शाम 4 बजे होगा दाह संस्कार, जयपुर से पार्थिव देह रवाना, अंतिम दर्शन करने उमड़े लोग

Google Oneindia News

जयपुर। राज्यसभा सांसद व राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी की पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में लाया गया है। यहां सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। बता दें कि सीकर में शाम चार बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी पार्थिव देह जयपुर से सीकर के लिए रवाना होगी। रास्ते में करीब 13 जगह रुकने का कार्याक्रम बताया जा रहा है।

madan lal saini RIP

<strong>Madan lal Saini : राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन, एम्स दिल्ली में चल रहा था इलाज </strong>Madan lal Saini : राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का निधन, एम्स दिल्ली में चल रहा था इलाज

यहां जयपुर में भाजपा कार्यालय में विभिन्न दलों के नेताओं ने सैनी की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी बीजेपी दफ्तर पहुंचकर सैनी के अंतिम दर्शन किए। गहलोत के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी सहित कई नेता भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे।

बता दें कि राजस्थान के सीकर शहर की पुरोहितजी की ढाणी निवासी मदन लाल सैनी का जन्म 13 जुलाई 1943 में हुआ था। दसवीं कक्षा में थे तब झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ की गुमानाराम की ढाणी निवासी पतासी देवी से उनकी शादी हुई थी।

दिल्ली एम्स में ली थी अंतिम सांस

दिल्ली एम्स में ली थी अंतिम सांस

गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का 76 साल की उम्र में 24 जून की देर शाम एम्स दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया था। वे फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या से जूझ रहे थे। पहले उनका जयपुर के मालवीय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ​उपचार चल रहा था। फिर उन्हें शुक्रवार को दिल्ली एम्स में लाया गया था।

ईमानदार छवि थी मदन लाल सैनी की

ईमानदार छवि थी मदन लाल सैनी की

प्रदेश में राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी की छवि इमानदार और साधारण कार्यकर्ता की है। राज्य सांसद बनाते समय भी पार्टी कार्यकर्ताओं में यह संदेश गया था कि पार्टी साधारण कार्यकर्ताओं को बड़े पदों पर जाने का मौका देती है। मदनलाल सैनी को राजस्थान में भाजपा को खड़ा करने वाले नेताओं के रूप में जाना जाता है।

बस में सफर करना था पसंद

बस में सफर करना था पसंद

सैनी संगठन के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं। सादगी पर हर कोई चर्चा करता रहा है। सैनी जयपुर से सीकर आते समय अधिकतर राजस्थान रोडवेज में सफर करते हैं। कई बाद कार्यकर्ताओं के आग्रह पर भी अपने निजी वाहन की बजाय सैनी बस में ही सफर पसंद करते रहे हैं।

पीएम मोदी के साथ स्कूटर पर जाते थे प्रचार करने

पीएम मोदी के साथ स्कूटर पर जाते थे प्रचार करने

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अजमेर रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि मदनलाल सैनी बहुत पुराने नेता है। जब मैं राजस्थान में संगठन के काम से आता था तो मदनलाल सैनी और मैं स्कूटर से घूमकर प्रचार करते थे। पीएम ने कहा था इतनी सादगी भरी जिदंगी जीने वाला व्यक्ति मैंने कभी जीवन में नहीं देखा। बता दें कि मदन लाल सैनी छह भाइयों में सबसे बड़े हैं। बेटा मनोज जयपुर हाईकोर्ट में वकालत करता है। छह बेटियां हैं। राज्यसभा सदस्य बनने से पहले वे अधिकतर सफर रोडवेज बस में ही करते रहे हैं।

मदन लाल सैनी का जीवन परिचय

मदन लाल सैनी का जीवन परिचय

-मदनलाल सैनी 1952 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़े थे। बाद में लगातार संघ के विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहे। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री भी रहे।

-वर्ष 1975 तक वकालत के पेशे से जुड़ने के बाद आपातकाल में जेल में भी रहे। संघ की ओर से सैनी ने भारतीय मजदूर संघ में प्रदेश महामंत्री व अखिल भारतीय कृषि मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री का दायित्व निभाया।
-1990 में झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधानसभा से विधायक रहे तथा 1991 व 1996 में लोकसभा में भाजपा के झुंझुनूं से प्रत्याशी रहे।
-भाजपा में प्रदेश महामंत्री व अनुशासन समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान के प्रदेश प्रभारी रहे।
-सैनी संगठन के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं। सादगी पर हर कोई चर्चा करता रहा है। सैनी जयपुर से सीकर आते समय अधिकतर राजस्थान रोडवेज में सफर करते थे।

<strong>मदन लाल सैनी नहीं रहे : 10वीं में थे तब हुई शादी, बस में सफर करना था पसंद, खेजड़ी की छंगाई करते लगी थी चोट</strong>मदन लाल सैनी नहीं रहे : 10वीं में थे तब हुई शादी, बस में सफर करना था पसंद, खेजड़ी की छंगाई करते लगी थी चोट

madan lal saini RIP Rajasthan Leaders pays tribute AT BJP Office

अंतिम बार 9 जून को आए थे सीकर
मदनलाल सैनी सीकर दौरे पर आखिरी बार नौ जून को आए। इस दौरान उन्होंने फतेहपुर में कई विकास कार्यो का शिलान्यास किया। कार्यकर्ता व संगठन पदाधिकारियों से चर्चा करते कहा कि आगामी समय सदस्यता का है, इसलिए सभी कायकर्ताओं को मन से जुडकऱ काम करना होगा। उन्होंने कहा था कि सीकर का रहने वाला हूं इसलिए यहां की धरती सदस्यता में भी टॉप पर रहनी चाहिए। गाड़ी में बैठते समय भी कहकर गए थे सदस्यता की बैठक लेने आऊंगा। लेकिन बीमारी के कारण सदस्यता की बैठक में नहीं आ सके।

Comments
English summary
madan lal saini RIP Rajasthan Leaders pays tribute AT BJP Office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X