जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IPS Neena Singh : जानिए कौन हैं राजस्थान की पहली महिला महानिदेशक बनने वालीं आईपीएस नीना सिंह

Google Oneindia News

जयपुर, 2 अगस्त। राजस्थान पुलिस के इतिहास में एक सुनहरा पन्ना जुड़ गया है। वो है कि आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रमोट किया गया है। राजस्थान में डीजी रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला पुलिस अधिकारी बनने का गौरव आईपीएस नीना सिंह को प्राप्त हुआ है।

आईपीएस नीना सिंह की जीवनी

आईपीएस नीना सिंह की जीवनी

बता दें कि नीना सिंह का जन्म 11 जुलाई 1964 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। यूएसए की हार्वर्ड विश्वविद्यालय में एमपीए की डिग्री हासिल की। पटना वुमन्स कॉलेज से स्नातक और दिल्ली के जेएनयू से मास्टर्स किया। इसके बाद यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं और साल 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी बन गईं।

 पति आईएएस अधिकारी

पति आईएएस अधिकारी

नीना सिंह को यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद मणिपुर कैडर अलॉट हुआ था। फिर इन्होंने राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी रोहित कुमार सिंह से शादी कर ली। शादी के बाद नीना सिंह को भी राजस्थान कैडर मिल गई। इनके ​पति रोहित कुमार सिंह वर्तमान में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।

राष्ट्रपति पुलिस पदक भी मिला

राष्ट्रपति पुलिस पदक भी मिला

आईपीएस नीना सिंह राजस्थान की तेज तर्रार पुलिस अधिकारी हैं। इन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक समेत कई विशिष्ट सम्मान मिल चुके हैं। ये छह साल तक सीबीआई में भी सेवाएं दे चुकी हैं। देश के सबसे चर्चित मामलों में से एक जिया खान, बॉम्बे ब्लास्ट, शीना बोरा हत्याकांड आदि की जांच कर चुकी हैं।

आईपीएस नीना सिंह का सर्विस रिकॉर्ड

आईपीएस नीना सिंह का सर्विस रिकॉर्ड

बता दें कि साल 1992 में नीना सिंह की पहली पोस्टिंग राजस्थान की राजधानी जयपुर के महिला थाना एएसपी के रूप में हुई। इसके बाद सिरोही, जयपुर में एसपी तथा अजमेर व जयपुर में आईजी के रूप में भी सेवाएं दी।

बड़ी जिम्मेदारी निभा रहीं महिलाएं

बड़ी जिम्मेदारी निभा रहीं महिलाएं

डीजी रैंक पर प्रमोट होने के बाद नीना सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह अच्छी बात है कि महिलाएं भी पुलिस सेवा में बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। ​वतर्मान में नीना सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सिविल राइट के पद पर कार्यरत है। अब इसी पद पर बतौर डीजी रैंक काम करेंगी।

Neena Singh IPS : हर तरफ हो रही राजस्थान की इस दबंग ADG नीना सिंह की चर्चा, जानिए वजहNeena Singh IPS : हर तरफ हो रही राजस्थान की इस दबंग ADG नीना सिंह की चर्चा, जानिए वजह

IPS संदीप मित्‍तल का Tweet-'पत्नी जलेबी नहीं खाने देती', पत्नी का Reply-' आज आप घर आओ...'</a><a href=" title="IPS संदीप मित्‍तल का Tweet-'पत्नी जलेबी नहीं खाने देती', पत्नी का Reply-' आज आप घर आओ...'" />IPS संदीप मित्‍तल का Tweet-'पत्नी जलेबी नहीं खाने देती', पत्नी का Reply-' आज आप घर आओ...'

Comments
English summary
Know who is IPS Neena Singh to become the first woman Director General of Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X