जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Kargil Vijay Diwas : कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे राजस्थान के 52 फौजी, अकेले झुंझुनूं के 22 सपूत

Google Oneindia News

जयपुर। देश में जब जब भी कारगिल युद्ध का जिक्र होगा तब तब राजस्थान के झुंझुनूं जिले का नाम गौरव से लिया जाएगा, क्योंकि कारगिल युद्ध में सबसे अधिक शहादत झुंझुनूं के फौजी बेटों ने दी। पाक के नापाक मंसूबों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद होने वाले राजस्थान के फौजियों में से हर दूसरा बेटा झुंझुनूं का था। कारगिल की जीत के 21 साल पूरे होने पर वन इंडिया की 'कारगिल में राजस्थान के फौजी' सीरीज में जानिए राजस्थान के उन वीरों के बारे में जिनके लहू से जम्मू कश्मीर के द्रास सेक्टर की वादियों पर बर्फ लाल हो गई थी।

Kargil War martyrs Soldiers From Rajasthan

का​रगिल युद्ध में कुल 527 शहीद हुए

बता दें कि मई-जुलाई 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए का​रगिल युद्ध में हिन्दुस्तान के 527 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। इनके अलावा 1300 से ज्यादा जख्मी हो गए थे। खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश फौजी 30 साल से कम उम्र के थे। करीब 2 महीने की जंग के बाद 26 जुलाई 1999 को युद्ध समाप्ति हुई थी। इस दिन को भारत में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि 527 शहीदों में से अकेले राजस्थान के 52 जवान थे। इन 52 में से 22 जवान सिर्फ झुंझुनूं जिले के थे। मतलब कि राजस्थान से शहीद होने वाले वीर सपूतों में हर दूसरा बहादुर बेटा झुंझुनूं का था।

Kargil War martyrs Soldiers From Rajasthan

किस जिले से कितने शहीद हुए

झुंझुनूं- 22
चूरू-07
नागौर-07
सीकर- 07
अलवर-03
जयपुर-02
सवाईमाधोपुर-01
पाली-01
बाड़मेर-01
जोधपुर-01

राजस्थान में कारगिल शहीद जवान

1. सिपाही विजयपाल सिंह, ढाका की ढाणी, झुंझुनूं, 10 जून, 1999, 17 जाट रेजिमेंट
2. नायक रामस्वरूप मुंडारिया, बिसाउ, झुंझुनूं, 7 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
3. सिपाही हवा सिंह, बसमाना, झुंझुनूं, 7 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
4. सिपाही नरेश कुमार, भालोथ, झुंझुनूं, 7 जुलाई, 1999, 17 जाट रेजिमेंट
5. हवलदार मणि राम महला, सिथल, झुंझुनूं, 3 जुलाई 1999, जाट रेजिमेंट
6. हवलदार शीश राम गिल- 9 जुलाई 1999, वीर चक्र सम्मानित, विशनपुरा, झुंझुनूं, 8 जाट रेजिमेंट
7. सूबेदार भंवर लाल भाकर, वीर चक्र सम्मानित, ठेबारी, नागौर, 13 जून, 1999, 2 राजपुताना राइफल्स
8. सूबेदार हरफूल कुलहरी, त्रिलोकी का बास, 30 मई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
9. लांस नायक खड़ग सिंह, नांगली गुजरान, झुंझुनूं, 6 मई 1999, 12 जाट रेजिमेंट
10. सिपाही रनवीर सिंह, मैनपुरा, झुंझुनूं, 30 मई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
11. सिपाही मूला राम बिदियासर, काठोती, नागौर, 15 मई 1999, 4 जाट रेजिमेंट
12. सिपाही अर्जुन राम बसवाना, बुधि, नागौर, 15 मई 1999, 4 जाट रेजिमेंट
13. नायक प्रभु राम चोटिया, इंदास, नागौर, 13 जून 1999, 18 ग्रेनेडियर्स
14. सिपाही हीरा सिंह पूर्वांशी, मुकुंदपुरा, जाट नागला, करौली, 21 जून 1999, 4 जाट रेजिमेंट
15. सोहन सिंह सोलंकी, महू खास, करौली, 4 अगस्त 1999, 4 राजपुताना राइफल्स
16. सिपाही
भीखा राम चौधरी, पातासर, बाड़मेर, 15 मई 1999, 4 जाट रेजिमेंट
17. लांस हवलदार महेंद्र सिंह गोदारा, सूरतपुरा, चुरू, 12 जून 1999, 4 जाट रेजिमेंट
18. सिपाही श्योदान राम बिजारनिया, हरिपुरा, सीकर, 7 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
19. लांस नायक दया चंद जाखड़, रहणवा, सीकर, 12 जून 1999, 4 जाट रेजिमेंट
20. सिपाही विनोद कुमार नागा, रामपुरा, सीकर, 30 मई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
21. सिपाही बनवारी लाल बगरिया, सिग्दोला छोटा, सीकर, 15 मई 1999, 4 जाट रेजिमेंट
22. सिपाही गणपत सिंह ढाका, सिहोत छोटी, सीकर, 27 जुलाई 1999, 16 ग्रनेडियर्स
23. वीरेंद्र सिंह, अजान, भरतपुर, 11 राजस्थान राइफल्स
24. सिपाही कालू राम जाखड़, खैरी चारणान, 4 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
25. सिपाही करण सिंह, रायपुर, राणोथ, अलवर, 6 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
26. सिपाही वेद प्रकाश, मोहम्मदपुर, अलवर
27. सैनिक श्रवण सिंह शेखावत, सेना मेडल विजेता, आंतरी, सीकर, 4 मई 1999, 12 राजपूत रेजिमेंट
28. लेफ्टिनेंट अमित भारद्वाज, जयपुर, 17 मई 1999, 4 जाट रेजिमेंट
29. सिपाही शीश राम निमार, सेनामेडल से सम्मानित, नौरंगपुरा, 6 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट
30. सिपाही राज कुमार पूनिया, भैंसली, चुरू, 24 मई 1999, 18 ग्रेनेडियर्स
31. लांस नायक विनोद कुमार कटेवा, हरपलु टाल, चुरू, 13 जून, 1999, 18 ग्रेनेडियर्स
32. सिपाही बजरंग लाल नैन, सुलखनिया, चुरू, 22 जून, 1999, 224 मीडियम रेजिमेंट, 28 राष्ट्रीय राइफल्स
33. हवलदार भगवान सिंह, अभउर्रा, भरतपुर, 7 जुलाई 1999, 17 जाट रेजिमेंट

Comments
English summary
Kargil War martyrs Soldiers From Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X