जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयपुर बारिश : 5 फीट मिट्‌टी में दब गए गलता तीर्थ में 'भगवान', 6 दिन बाद सामने आई ये तस्वीरें

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई दशक बाद हुई भारी बारिश कभी नहीं भूल सकने वाली यादें दे गई। बारिश के कारण बहकर आई मिट्‌टी में दफन वाहन, घरेलू सामान समेत कई चीजें अभी तक बाहर नहीं ​निकली। ताजा तस्वीरें जयपुर स्थित गलता तीर्थ से आई हैं। यहां पर 'भगवान' पिछले छह दिन से पांच-पांच ​फीट मिट्‌टी में दबे हुए हैं। गलता तीर्थ स्थित पापड़ा हनुमान मंदिर में श्रीराम परिवार की मूर्तियां 14 अगस्त को हुई बारिश के बाद से ही मिट्‌टी में दबी हुई हैं।

चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा है गलता तीर्थं

चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा है गलता तीर्थं

बता दें कि गलता तीर्थ रामानुज संप्रदाय की प्रमुख पीठ में से एक है। यहां देश विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं। चारों तरफ पहाड़ियों से घिरे हुए गलता तीर्थं स्थल को भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। यहां भगवान श्री राम के परिवार, हनुमान जी तथा शिव परिवार की प्राचीन मूर्तियां भी छह दिन बाद करीब पांच से छह फीट मिट्‌टी के मलबे में दबी हुई है। भगवान की सिर्फ आंखें नजर आ रही है।

 कई टन मिट्‌टी बहकर गलता तीर्थ तक पहुंच गई

कई टन मिट्‌टी बहकर गलता तीर्थ तक पहुंच गई

मीडिया से बातचीत में गलता पीठ के प्रमुख अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि बारिश का 19 जुलाई 1981 ​के बाद पहली बार ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला है। काफी नुकसान हुआ है। 14 अगस्त को तेज बारिश की वजह से बांध के ओवर फ्लो होने से मिट्‌टी के टीलों में कटाव हुआ। बारिश के जल का तेज प्रवाह होने से कई टन मिट्‌टी बहकर गलता तीर्थ तक पहुंच गई।

पापड़ा हनुमान मंदिर का मुख्य द्वार नजर नहीं आया

पापड़ा हनुमान मंदिर का मुख्य द्वार नजर नहीं आया

पापड़ा हनुमान मंदिर के पुजारी लोकेश शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को बारिश के दौरान मंजर बेहद खौफनाक था। तेज बहाव को देखकर मैं तत्काल भागकर ऋषि गालव मंदिर तक पहुंचा। अलसुबह से लेकर दोपहर तक बारिश हुई। पानी नीचे उतरा। तब पापड़ा हनुमान मंदिर का मुख्य द्वार नजर नहीं आया। वहां हनुमान जी की करीब पांच फीट ऊंची मूर्ति और श्री राम भगवान परिवार की मूर्तियां मलबे से ढक गई।

जयपुर की भारी बारिश ने याद दिला दी साल 1959 की, इन 10 तस्वीरों ने देखें पानी का खौफनाक मंजरजयपुर की भारी बारिश ने याद दिला दी साल 1959 की, इन 10 तस्वीरों ने देखें पानी का खौफनाक मंजर

Comments
English summary
Jaipur rain : 'God' in Galta Tirtha buried in 5 feet soil, these pictures came out after 6 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X