जयपुर रेप केस : 25 बच्चों के साथ दरिंदगी करने वाले जीवाणु को उम्रकैद, किन्नरों से भी बनाए थे संबंध
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्रीनगर रेप केस में बड़ी खबर है। जयपुर कोर्ट ने आरोपी सिकंदर उर्फ जीवाणु को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जयपुर में पोक्सो कोर्ट तीन के जज डॉ. एलडी किराडू ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया है। पूरे मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजन महावीर किश्नावत ने की है।