जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस खूबसूरत लड़की के प्रेम जाल में फंसा 60 साल का बुजुर्ग, ऐसे गवां बैठा 68 हजार रुपए

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान के एक बुजुर्ग को विदेशी युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती निभाना भारी पड़ गया। ​युवती ने बुजुर्ग को 68 हजार रुपए चूना लगा दिया और उसे भनक तक नहीं लगी। पीड़ित बुजुर्ग की रिपोर्ट पर साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

honey trap Jaipur

जांच अधिकारी उपनिरीक्षक इमीचन्द ने बताया कि आदर्श कॉलोनी हटवाड़ा रोड निवासी 60 वर्षीय किशोरी लाल ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ दिन पहले उसके पास पटल सूरूयाना नाम से फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। पटल सूरूयाना ने खुद को लंदन की रहने वाली युवती बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह मूलरूप से महाराष्ट्र के पूना की रहने वाली है। वर्तमान में लंदन की शिपिंग कंपनी में बतौर कैप्टन काम कर रही है।

जयपुर में पकड़े गए करोड़ों के नकली नोट, दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ेजयपुर में पकड़े गए करोड़ों के नकली नोट, दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े

शुरुआत में दोनों के बीच हाय, हैलो होती रही। फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। बुजुर्ग का विश्वास जीतने के लिए युवती ने एफबी के मैसेंजर पर चैट के साथ कॉल भी करने लगी। फिर दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी शेयर कर लिए। अब वाट्सएप पर भी चैटिंग और बातें होने लगी। बातों-बातों में पटल ने किशोरी लाल के सामने भारत भ्रमण और जयपुर घूमने की इच्छा जताई।

नाना की मौत के 12वें दिन फिर सबको रुला गई दोहिते की अंतिम विदाई, दोस्त के साथ ऐसे छोड़ी दुनियानाना की मौत के 12वें दिन फिर सबको रुला गई दोहिते की अंतिम विदाई, दोस्त के साथ ऐसे छोड़ी दुनिया

उसने कुछ दिन बाद कहा कि वह अपना लगेज जयपुर एयरपोर्ट पर भेजेगी। उसका चार्ज देकर रिसीव कर लेना। जब जयपुर आएगी तब पैसे चुका देगी। इस पर पीड़ित ने हामी भर ली और 9 सितम्बर 2019 को उसके पास एक रश्मि प्रिया नाम की कस्टम अधिकारी का फ़ोन आया। उसने कहा कि लन्दन से लगेज आया है। 30 हजार जमा कर रिसीव कर लो।

इस पर पीड़ित ने बताए गए खाते में रुपए जमा करवा दिए। अगले दिन फिर फोन आया और कहा कि लगेज में 47 लाख रुपए का डीडी भी साथ आया। उसका 38500 रुपए चार्ज भी देना होगा। पीड़ित ने 38500 रुपए भी जमा करवा दिए। इसके बाद से वह नंबर स्विच ऑफ आ रहा है और ना ही पटल सूरूयाना पर फेसबुक व वाट्सएप पर बात हो पा रही। खाते में रुपए भेजने के बाद भी जब उसे सामान नहीं मिला तो उसे ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Recommended Video

जयपुर : 4.77 करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

007 गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने सुबह साढ़े 4 बजे दबोचा, दबिश से पहले काटी पूरे घर की लाइट007 गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने सुबह साढ़े 4 बजे दबोचा, दबिश से पहले काटी पूरे घर की लाइट

Comments
English summary
Jaipur old man's FIR against london girl for honey trap
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X