जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयपुर मेट्रो को पाकिस्तान हैकर्स से खतरा, बचने के लिए उठाया जा रहा यह कदम

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की पिंकसिटी में दौड़ रही जयपुर मेट्रो पाकिस्तान के हैकर्स के निशाने पर है। इससे बचने के लिए केन्द्र सरकार ने जयपुर मेट्रो प्रबंधन को सचेत किया है। हैकर्स से न केवल मेट्रो का संचालन ठप होने का खतरा है बल्कि वे सिस्टम को कंट्रोल कर ट्रेनों को रास्ता भी भटका सकते हैं। पाकिस्तान के हैकर्स बीते चार साल में राजस्थान के 25 सरकारी विभागों की वेबसाइटस हैक हो चुकी हैं।

 बचाव के लिए मांगी एडवाइजरी

बचाव के लिए मांगी एडवाइजरी

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक पुलिस कमिश्नरेट के साइबर विशेषज्ञ मुकेश चौधरी ने बताया कि मेट्रो को सायबर हमले से बचाव के लिए एडवाइजरी मांगी गई थी, लेकिन मेट्रो के कम्प्यूटर नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर के विजिट किए बिना एडवाइजरी नहीं दी जा सकती हैं। क्योंकि अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर के लिए अलग एडवाइजरी होती है।

जयपुर मेट्राे में हाे सायबर एक्सपर्ट की नियुक्ति

जयपुर मेट्राे में हाे सायबर एक्सपर्ट की नियुक्ति

सायबर अलर्ट से बचने के लिए जरूरी है कि मेट्राे में सायबर एक्सपर्ट की नियुक्ति हाे। इसके अलावा चीफ टेक्निकल ऑफिसर काे सायबर की अपडेट नाॅलेज हाे। सायबर अटैक का खतरा वहां ज्यादा रहता है, जहां पायरेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम या साॅफ्टवेयर यूज किया जा रहा हाे और सिक्योरिटी पाॅलिसी फाॅलाे नहीं हाे रही हाे। वहीं, साइबर एक्सपर्ट के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम इंटरनेट और इंट्रानेट के जरिए रन हाेता है। हैकर्स इंटरनेट से रन हाेने वाले सिस्टम में आसानी से दाखिल हाे सकते हैं। ऐसे हैकर्स कम्प्यूटर नेटवर्क सिस्टम में ट्राॅजन फाइल इन्स्टाॅल करके कंट्राेल अपने हाथ में ले लेते हैं और ट्रेनों को गलत दिशा में भटका भी सकते हैं।

 क्या कहते हैं जिम्मेदार अफसर

क्या कहते हैं जिम्मेदार अफसर

इस संबंध में जयपुर मेट्रो के डायरेक्टर मुकेश सिंघल कहते हैं कि सायबर अलर्ट काे लेकर हमें केंद्र सरकार से दिशा निर्देश मिले हैं। यह एक रुटीन प्रक्रिया है, इसके तहत हमारे टेक्निकल डिपार्टमेंट काे सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जयपुर मेट्रो डीसीपी प्रीति जैन कहती हैं कि सायबर अटैक के खतरे से संबंधित एडवाइजरी मांगी गई है। हम सायबर विशेषज्ञाें की मदद लेंगे। सायबर विशेषज्ञ के असेसमेंट के लिए मेट्राे काे पत्र लिखा गया है ताकि एक्सपर्ट सिस्टम का विजिट कर सायबर सिक्याेरिटी संबंधी सलाह दे सकें।

 राजस्थान में GNM और ANM के 11233 पद फिर सृजित, गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर बेरोजगारों को तोहफा राजस्थान में GNM और ANM के 11233 पद फिर सृजित, गहलोत सरकार की पहली वर्षगांठ पर बेरोजगारों को तोहफा

Comments
English summary
Jaipur metro targets on Pakistan hackers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X