जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaipur Literature Fest: शशि थरूर 26 फरवरी को होंगे मंच पर, बिल गेट्स भी बनेंगे मेहमान

Google Oneindia News

जयपुर। दुनिया के सबसे बड़े साहित्य महोत्सव के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021 का दूसरा चरण शुक्रवार से फिर से शुरू हो रहा है। कोरोना वायरस महामारी के चलते ये फेस्टिवल इस बार वर्चुअल अवतार में हो रहा है। जयपुर लिट फेस्ट के 14वें संस्करण का पहला सत्र 19 फरवरी से 21 फरवरी तक चला था।

Shashi Tharoor

साहित्य के बड़े महाकुम्भ में दुनिया भर की हस्तियां शामिल होती रही हैं। इसमें पहुंचने और अपनी बात रखने वालों में दुनिया के जाने-माने लेखकर, मानवाधिकार कार्यकर्ता, राजनेता, बिजनेसमैन और मनोरंजन की दुनिया की हस्तियां शामिल रही हैं।

हमें आपको ये बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि जयपुर लिटलेचर फेस्टिवल 2021 में डेली हंट और वन इंडिया लाइव स्ट्रीमिंग और डिजिटल मीडिया पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं।

इसके पहले फेस्ट में भारतीय लेखक हर्ष मंदर की नई किताब 'लॉकिंग डाउन द पुअर: द पैनडेमिक एंड इंडियाज मोरल सेंटर' को लेकर चर्चा हुई। हर्ष मंदर की पहचान कॉलमिस्ट, शोधकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता, जो बड़े पैमाने पर हिंसा और भूख से पीड़ित लोगों के लिए काम करने के साथ ही बेघर लोगों और गली में घूमने वाले बच्चों के लिए काम करने वाले व्यक्ति के रूप में रही है।

शशि थरूर करेंगे होस्ट
इसके साथ ही इस फेस्ट के एक प्रमुख सत्र में 26 फरवरी को लेखक और कांग्रेस सांसद शशि थरूर दार्शनिक माइकल सैंडल की नई किताब 'द टाइरैनी ऑफ मेरिट: व्हाट्स बी कॉमन गुड', और वर्तमान समय की ध्रुवीकृत राजनीति के बारे में बात करेंगे। सैंडल के तर्क सफलता और असफलता को लेकर हमारी परिभाषाओं के पुनिर्विचार पर केंद्रित हैं जो वैश्वीकरण और बढ़ती असमानता के साथ बन रहे हैं। इस संबोधन में सैंडल एक गरिमामयी नैतिकता और एकजुटता पर बात करेंगे जो एक नई राजनीति की तरफ संकेत करती है।

बिल गेट्स भी होंगे मेहमान
आगे के सेशन में सीओपी26 क्लाइमेट कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष आलोक शर्मा के साथ बिल गेट्स मेहमान होंगे जिसमें जलवायु परिवर्तन पर गेट्स की नई किताब पर चर्चा होगी। इस सत्र में गेट्स एक व्यापक आपदा से बचने के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए एक व्यापक, सुलभ योजना के बारे में बात करेंगे।

लॉगिन के लिए यहां क्लिक करें

माइक्रोसॉफ्ट से संस्थापक और कभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स लंबे समय से जलवायु परिवर्तन के कारणों की जांच करने और कैसे जलवायु आपदा से बचा जाए इस मुद्दे पर चर्चा करने में लगे हुए हैं।

वर्चुअल अवतार में चल रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2021 (JLF) का 14वां संस्करण 19 फरवरी को शुरू हुआ था जो 21 फरवरी तक चला था। इस फेस्टिवल का दूसरा सत्र 26 फरवरी से 28 फरवरी तक फिर से चलने वाला है। लिटरेचर फेस्टिवल में देश विदेश की विभिन्न भाषाओं के वक्ता शामिल होंगे।

Jaipur Literature Fest: एनी जैदी और दीपा अनपरा ने उपन्यास को लेकर बताई दिलचस्प बातेंJaipur Literature Fest: एनी जैदी और दीपा अनपरा ने उपन्यास को लेकर बताई दिलचस्प बातें

Comments
English summary
Jaipur Literature Festival shashi tharoor all set to take stage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X