जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में इस कांस्टेबल ने लगा दी जान की बाजी, अब मिला बहादुरी को इनाम

Google Oneindia News

जयपुर। 'शाम का वक्त था। अचानक सूचना मिली कि बदमाश चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग गए। वो दो थे और उनके पीछे हम दो सिपाही। वे बेखौफ थे तो हमारे भी हौसले बुलंद थे, तुरंत उनके पीछे लग गए। करीब दो किलोमीटर तक की दौड़ लगानी पड़ी, मगर उनको पकड़कर ही दम लिया।'

Jaipur Constable premchand and JhabarMal Got promotion in ASi Rank

यह स्टोरी जयपुर के सिपाही प्रेमचंद और झाबरमल की है। दोनों ने सितम्बर 2016 में चैन स्नेचरों को पकड़ने में गजब की बहादुरी दिखाई थी। अब दोनों को पदोन्नत किया गया है। 5 अगस्त 2019 को महानिदेशक पुलिस राजस्थान की ओर से जारी आदेश में दोनों को ड्यूटी के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने पर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है।

बदमाशों ने तान दी थी बंदूक

जयपुर के विद्याधरनगर के सुंदर पार्क के सेक्टर-1 में हुई यह वारदात इतनी खौफनाक थी कि बदमाशों ने सिपाही प्रेमचंद व झाबरमल पर बंदूक तान दी थी। सिपाहियों से हाथापाई भी करने लगे थे, मगर दोनों से सामना किया। हालांकि यह​ विडम्बना है कि हाथापाई के दौरान लोग तमाशा देखते रहे। कोई सिपाहियों की मदद को आगे नहीं आया।

Jaipur Constable premchand and JhabarMal Got promotion in ASi Rank

90 दिन में स्नेचिंग की 38 वारदात

सिपाही प्रेमचंद और झाबरमल ने बदमाशों को पकड़ने में अपनी जान की भी परवाह नहीं की। उन्हें पकड़ लिया। उनकी पहचान अमृतसर निवासी मनप्रीत और राजवीर के रूप में हुई थी। बाद में पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों बदमाशों ने 90 दिन में चैन स्नेचिंग की 38 वारदातों को अंजाम दिया था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने देसी कट्टा, कारतूस, पिस्टल, मोटरसाइकिल बरामद की।

वारदात करके भाग जाते थे अमृतसर
आरोपी मनप्रीत व राजवीर कभी मोटरसाइकिल तो कभी ट्रेन व बस से जयपुर आते थे। यहां पर रेलवे स्टेशन सिंधी कैंप के पास होटल में रुकते थे। दोनों आरोपी चेन स्नेचिंग करके वापस अमृतसर चले जाते थे। मोटरसाइकिल सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पार्किंग में खड़ी कर जाते थे। खास बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय रास्ते में पगड़ी लगा देते थे ताकि पुलिस व आमजन को चकमा दिया जा सके।

<strong>ये भी पढ़ें : एक साथ उठी 4 भाइयों की अर्थी, सभी का एक साथ ही हुआ अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गोपालपुरा गांव</strong>ये भी पढ़ें : एक साथ उठी 4 भाइयों की अर्थी, सभी का एक साथ ही हुआ अंतिम संस्कार, रो पड़ा पूरा गोपालपुरा गांव

Comments
English summary
Jaipur Constable premchand and JhabarMal Got promotion in ASi Rank
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X