जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaipur Bomb Blast: 18 दिसंबर को सुनाया जा सकता है फैसला, नौवां बम फटने से पहले किया था डिफ्यूज

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में तकरीबन साढे 11 साल पहले हुए 8 सीरियल ब्लास्ट केस में अब इंसाफ की घड़ी नजदीक आ गई है। विशेष कोर्ट संभवत: 18 दिसंबर 2019 को जयपुर बम ब्लास्ट केस में अपना फैसला सुना सकती है। जयपुर बम ब्लास्ट मामलों की विशेष कोर्ट इस मामले में पहले ही राज्य सरकार और पक्षकारों की बहस सुनकर फैसला सुरक्षित रख चुकी है।

jaipur bomb blast 2008 Case Decision on 18 december 2019

अगर सब कुछ ठीक रहा तो 18 दिसंबर को उन सैंकड़ों परिवारों को साढे 11 साल बाद इंसाफ मिलेगा, जिन्होने साल 2008 में जयपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट में अपनो को खोया था। धमाकों के आरोप में राजस्थान एटीएस ने 11 संदिग्ध आतंकियों को नामजद किया था। इनमें 5 संदिग्ध आतंकियों को एटीएस राजस्थान ने पकड़ा जबकि 2 आतंकियों को हैदराबाद पुलिस ने और एक आतंकी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जयपुर ब्लास्ट के तीन आरोपी अब भी राजस्थान एटीएस की पकड़ से बाहर है।

जयपुर बम ब्लास्ट का इतिहास

जयपुर बम ब्लास्ट का इतिहास

तारीख 13 मई 2008 की शाम के करीब साढ़े सात बजे जयपुर शहर के परकोटे के बाजारों में रौनक अपने चरम पर थी। मंगलवार का दिन था। लिहाजा परकोटे के दोनों प्रमुख हनुमान मंदिरों में भी भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई थी। इसके बाद एक-एक करके सीरियल ब्लास्ट का सिलसिला शुरू हुआ। एक के बाद एक हुए आठ ब्लास्ट से गुलाबी नगरी कहा जाने वाला जयपुर रक्त से लाल हो गया। हर तरफ चीख पुकार मच गई। जहां तक नजर जा रही थी। इंसानी मांस के चिथड़े बिखरे हुए नजर आ रहे थे। ये वो वक्त था जिसकी कभी जयपुरवासियों ने कल्पना भी नहीं की होगी।

जयपुर में कहां-कहां हुए थे बम धमाके

जयपुर में कहां-कहां हुए थे बम धमाके

जयपुर में वर्ष 2008 में 15 मिनट के अंतराल में 8 ब्लास्ट हुए थे। बम ब्लास्ट में 70 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। 180 से ज्यादा जख्मी हो गए थे।

पहला धमाका
जयपुर के खंदा माणकचौक, हवामहल के सामने शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर बम धमाका हुआ। धमाके में 1 महिला की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हुए।

दूसरा धमाका

जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में बड़ी चौपड़ के पास शाम करीब 7 बजकर 25 मिनट पर दूसरा धमाका। यह ब्लास्ट इतना शक्तिशाली था कि इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी जबकि 27 लोग घायल हुए।

तीसरा धमाका

तीसरा धमाका

जयपुर में तीसरा धमाका शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर छोटी चौपड़ पर कोतवाली थाने के बाहर पार्किंग में हुआ। जिसमें 2 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हुई जबकि 17 लोग घायल हो गए थे।

चौथा धमाका
जब छोटी चौपड़ बम धमाका हुआ ठीक उसी वक्त त्रिपोलिया बाजार में चौथा ब्लास्ट हुआ। जिसमें 5 लोगों की जान चली गई जबकि 4 लोग जख्मी हो गए।

 पांचवा धमाका

पांचवा धमाका

जयपुर के चांदपोल बाजार में हनुमान मंदिर के बाहर पार्किंग स्टैंड पर शाम 7 बजकर 31 मिनट पर पांचवा बम धमाका हुआ। इस धमाके में सबसे ज्यादा 25 लोगों की मौत हुई और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए।

छठा बम धमाका

जयपुर के जौहरी बाजार में नेशनल हैंडलूम के सामने छठा बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में 8 लोगों की जान गई और 19 घायल हुए।

सातवां बम धमाका

शाम ठीक 7 बजकर 35 मिनट पर छोटी चौपड़ जयपुर में देवप्रकाश ज्वैलर्स शॉप के सामने 7वां ब्लास्ट हुआ। इसमें 2 लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हो हुए।

आठवां बम धमाका

जयपुर के जौहरी बाजार में सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर के बाहर शाम शाम 7 बजकर 36 मिनट पर आठवां बम धमाका हुआ। इस धमाके में 17 लोगों की मौत हुई और 36 लोग घायल हुए।

एक बम को फटने से डिफ्यूज किया

एक बम को फटने से डिफ्यूज किया

जयपुर में आतंकियों के नापाक मंसूबे यहीं नहीं रुकने वाले थे। चांदपोल बाजार में आतंकियों ने एक और बम प्लांट कर रखा, जिसमें रात 9 बजे का टाइमर लगा था, लेकिन 15 मिनट पहले बम स्कॉड टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया और कई मासूमों की जिंदगियां बच गई। इसके बाद तत्कालीन सरकार ने धमाकों की जांच के लिए एटीएस को सौंपी। एटीएस ने 11 लोगों को आरोपी बनाया। करीब 1000 हजार लोगों को केस में गवाह बनाया गया। साढ़े 11 साल लंबी चली सुनवाई के बाद अब फैसले की घड़ी नजदीक आ गई है।

Comments
English summary
jaipur bomb blast 2008 Case Decision on 18 december 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X