जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देश से गद्दारी : पाकिस्तानी 'हनी' ने यूं 'ट्रेप' किया इंडियन आर्मी का जवान, खाते में पैसे भी डलवाए

Google Oneindia News

जयपुर। पाकिस्तान को सामरिक महत्व की सूचना भेजने के आरोप में पकड़े गए भारतीय सेना के जवान विचित्र बेहरा ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासा किए हैं। पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के नही ट्रैप में फंसे विचि​त्र बेहरा को बुधवार को सीआईडी इन्टेलिजेन्स ने जोधपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया था। फिर इसे पूछताछ के लिए जयपुर ले जाया गया, जहां पूछताछ के बाद शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

ओडिशा का रहने वाला विचित्र बेहरा

ओडिशा का रहने वाला विचित्र बेहरा

जानकारी के अनुसार भारत-सीमा पर स्थित राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण में तैनात ओडिशा निवासी भारतीय सेना के जवान विचित्र बेहरा की गतिविधियां संदिग्ध होने जानकारी में आने पर एडीजी इन्टेलिजेन्स उमेश मिश्रा के निर्देशन में विचित्र की गतिविधियों पर सतत निगरानी प्रारम्भ की गई।

गुप्त सूचना भेजने का आरोप

गुप्त सूचना भेजने का आरोप

जानकारी में आया कि विचित्र बेहरा पाकिस्तान एजेंट से फेसबुक एवं वाट्सअप के माध्यम से निरन्तर सम्पर्क में है एवं सूचनाएं साझा कर रहा है। विचित्र बेहरा इन सूचनाओं के एवज में पाकिस्तानी एजेंट से धनराशि की मांग करता है एवं वांछित राशि अपने बैंक खातें में ट्रांसफर करवाता है। विचित्र से पूछताछ के लिए उसे केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र जयपुर ले जाया गया।

अंतरंग बातें करती थी महिला एजेंट

के दौरान विचित्र ने बताया कि महिला एजेंट ने फेसबुक के माध्यम से लगभग दो वर्ष पूर्व दोस्ती की थी। यह महिला प्रारम्भ में फेसबुक चैट करती थी एवं पिछले एक वर्ष से वॉट्सऐप काॅल के माध्यम से सम्पर्क करती थी। काॅल के दौरान यह महिला अंतरंग बातों में उलझाकर सैन्य जानकारी प्राप्त करती थी।

शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत गिरफ्तार

शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत गिरफ्तार

विचित्र द्वारा प्रेषित सूचनाएं सही होने व इसके बैंक खाते में पैसे जमा होने की तस्दीक होने पर विचित्र के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। जिसमें विचित्र बेहरा को धारा 3 शासकीय गुप्त बात अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उससे पूछताछ की जा रही है।

अक्टूबर में जारी की थी एडवाइजरी

सूत्रों के अनुसार पाक की खुफिया एजेंसी भारतीय सेना से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। ऐसे में भारतीय सेना ने अक्टूबर में ही जवानों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की थी।

जोधपुर रेलवे स्टेशन से पकड़े गए आर्मी जवान लांस नायक रवि वर्मा और कुक विचित्र बेहरा को फंसाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट ने सीरत नाम की फेसबुक आईडी का इस्तेमाल किया था।

हनी ट्रैप में फंसे भारतीय सेना के 2 जवान, ISI की महिला एजेंट ने FB पर यूं बिछाया था जालहनी ट्रैप में फंसे भारतीय सेना के 2 जवान, ISI की महिला एजेंट ने FB पर यूं बिछाया था जाल

Comments
English summary
indian army jawan vichitra behera arrested for pakistan ISI honeytrap
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X