जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Income Tax Raid Rajasthan : जयपुर में जौहरी के घर सुरंग ने खोले 700 करोड़ की सम्पत्ति के राज

|
Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान में आयकर विभाग की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी रेड मारी है। छापे की यह कार्रवाई राजधानी जयपुर के तीन कारोबारी समूहों के 28 ठिकानों पर हो रही है। बीते चार दिन से इनके यहां पर राजस्थान इनकम टैक्स विभाग की टीम डेरा डाले हुए है। सम्पत्ति के दस्तावेजों को खंगाल रही है। अब तक तीनों कारोबारी समूह के पास 1500 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति का खुलासा हो चुका है। कुल आंकड़ा पौने दो हजार करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है।

19 जनवरी की शाम को शुरू हुई थी कार्रवाई

19 जनवरी की शाम को शुरू हुई थी कार्रवाई

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की करीब 40 टीमों ने एक साथ जयपुर के तीन कारोबारी समूह सिल्वर आर्ट ग्रुप, चौरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा समूह के ठिकानों पर 19 जनवरी की शाम चार बजे छापा मारा था। आधा से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई पूरी हो चुकी है, मगर ज्वैलर व हैंडीक्राफ्ट समूह के ठिकानों पर अब भी कार्रवाई चल रही है, जो शनिवार को पांचवें दिन पूरी हो सकती है। आयकर अधिकारी शुक्रवार रात 10 बजे तक इस ज्वैलर समूह के जय क्लब, सी-स्कीम के सामने स्थित आवास और कारखाने पर डेरा डाले हुए थे।

 5 से 10 गुना तक कीमत पर सामान बेचा

5 से 10 गुना तक कीमत पर सामान बेचा

बता दें कि सिल्वर आर्ट ग्रुप के यहां तो जौहरी की एक खास सुरंग मिली है, जिससे 700 करोड़ की सम्पत्ति के राज खुले हैं। इसके अलावा अन्य दो रियल एस्टेट समूहों के लगभग एक हजार करोड़ की बेनामी सम्पत्ति के बारे में पता चला है। वहीं, जांच में यह भी पता चला कि सिल्वर आर्ट ग्रुप ने 5 से 10 गुना तक कीमत पर सामान बेचा है।

एंटीक आइटम कहां से लाए, पुलिस करेगी जांच

आमेर रोड जलमहल के सामने सिल्वर आर्ट ग्रुप के नवरत्न सर्राफ और किशन सर्राफ की फर्म है। मीडिया से बातचीत में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि सुरंग में मिली मूर्तियां और एंटीक आइटम की जानकारी जुटाने के लिए हमारी टीम इनकम टैक्स से संपर्क कर रही है ताकि पता चल सके कि यह एंटीक आइटम कहां से लाए गए हैं। अगर इन्हें किसी आपराधिक गतिविधि के जरिए लाया गया है तो अगल से भी कार्रवाई करेंगे।

सीक्रेड कोड से पता चलेगी वास्तविक कीमत

सीक्रेड कोड से पता चलेगी वास्तविक कीमत

ज्वैलर के घर पर सुरंग में मिले दस्तावेजों में अल्फा-न्यूमेरिक सीक्रेट कोड के भारी पैमाने पर दस्तावेज मिल रहे हैं। इन सीक्रेट कोड में ही कारोबारी के प्रत्येक आइटम की वास्तविक बिक्री की कीमत छुपी हुई है। आयकर विभाग की टीमें इन सीक्रेट कोड्स को डी-कोड करने में जुटी हुई है। इन समूहों के व्यावसायिक प्रतिष्ठान और घरों से आयकर विभाग ने सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं।

जयपुर में सड़क धंसी, 25 फीट गहरे गड्ढे में समा गया चलता हुआ ऑटो, चालक व युवती घायल, देखें VIDEOजयपुर में सड़क धंसी, 25 फीट गहरे गड्ढे में समा गया चलता हुआ ऑटो, चालक व युवती घायल, देखें VIDEO

Comments
English summary
income tax raid in Rajasthan at Gokul Kripa Builders Silver Art Group Chowdria Developers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X