IAS Tina Dabi व प्रदीप गवांडे के होने वाले बच्चों के भविष्य पर महिला नेता ने उठाया ये बड़ा सवाल
जयपुर, 20 मई। आईएएस अधिकारी टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को शादी किए अभी दो माह भी पूरे नहीं हुए कि उनके होने वाले बच्चों के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी ने पहली शादी साल 2018 में आईएएस टॉपर अतहर आमिर खान से की थी। इनसे तलाक के बाद पिछले माह ही आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी रचाई थी।

सपा प्रत्याशी भी रहीं मिश्रा
आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश की महिला नेता ने सवाल उठाए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी रहीं पण्डित डॉ. रोली तिवारी मिश्रा ने टीना डाबी की जाति को लेकर कटाक्ष किए हैं। उन्होंने ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बारे में ट्वीट किए हैं।

सपा प्रवक्ता हैं पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा
ट्विटर हैंडल बायो के अनुसार यूपी में समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा ने मीडिया रिपोर्टों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सवाल उठाया कि 'क्या आर्थिक रूप से संपन्न टीना डाबी के लिए आईएएस अधिकारी बनना उचित था, जबकि एक अधिक-आवश्यक दलित उम्मीदवार द्वारा इसका लाभ उठाया जा सकता था।'

टीना डाबी के बच्चों को आरक्षण मिलेगा?
पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा ने यह भी लिखा कि 'मेरा संवैधानिक ज्ञान कमजोर है इसलिए मैं जानना चाहती हूं। बीएसएनएल के उच्च पदस्थ अधिकारी जसवंत डाबी, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के अत्यधिक विशेषाधिकार प्राप्त करोड़पति हिमानी डाबी और उनकी विशेषाधिकार प्राप्त लेकिन तथाकथित दलित बेटी टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप (गवांडे) और उनके अरबपति भविष्य के बच्चों को भी जाति-आधारित आरक्षण मिलेगा?'

पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा को सलाह
टीना डाबी को लेकर किए गए ट्वीट के बाद रोली तिवारी मिश्रा को कई लोगों ने ट्रोल किया है। एक यूजर Pankaj Yadav ने लिखा कि 'आप लोगों की जाति में यह अनुवांशिक बीमारी है कि दूसरे लोगों के करोड़पति, अरबपति, IAS/IPS होने मे जलन होती है। अपनी सेहत पर ध्यान दिजिये नहीं तो खून की कमी हो जाएगी और फिर उसके बाद ब्लड बैंक से पता न किसका खून चढ़ाना पड़े फिर अशुद्ध हो जाइएगा'

पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा को जवाब
इसी तरह टीना डाबी के समर्थन में पत्रकार दिलीप मंडल भी आए। इन्होंने मिश्रा को जवाब देते हुए लिखा कि 'आपकी 10वीं कक्षा के शिक्षक बहुत खराब थे या आप कक्षा में नहीं गए थे? अन्यथा आप जानते होंगे कि संविधान के अनुच्छेद 16(4) के अनुसार 'उन पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण होगा जिनका प्रतिनिधित्व कम है।' आरक्षण वर्ग के लिए है, व्यक्ति के लिए नहीं। तुम फिर से स्कूल ज्वाइन करो।'

यूपीएससी टॉप करने पर भी की आलोचना
उल्लेखीनय है कि टीना डाबी यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2016 की टॉपर रही थीं। तब भी आरक्षण को लेकर कई लोगों ने इन पर कटाक्ष किए गए थे। कुछ असफल उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर यूपीएससी की उस व्यवस्था की जमकर आलोचना की थी, जहां सामान्य वर्ग में आने वाले लोगों की तुलना में कम अंक हासिल करने के बावजूद आरक्षण का लाभ उठाकर टीना डाबी आईएएस अधिकारी बनीं।

टीना डाबी की जीवनी
बता दें कि भोपाल में 9 नवंबर 1993 को जन्मी आईएएस अधिकारी टीना डाबी कांबले अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखती हैं। इनकी छोटी बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस हैं। यूपीएससी 2021 में रिया ने 15वीं रैंक हासिल की। इनके पिता जसवंत डाबी बीएसएनएल के महाप्रबंधक हैं और उनकी मां हिमानी डाबी एक पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) अधिकारी हैं। भोपाल से इनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया।
23 की उम्र में IAS बनीं Ria Dabi, देखें Tina Dabi की Sister का ग्लैमरस लुक