जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS Joga ram : बिना कोचिंग अफसर बने जोगाराम दो दिन पुराने अखबारों व रेडियो सुनकर करते थे तैयारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान सरकार ने मंगलवार रात 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। भरतपुर जिला कलक्टर आईएएस जोगाराम जांगिड़ को जयपुर जिला कलक्टर लगाया है। राजस्थान के बेहद शांत अफसरों में शुमार आईएएस जोगाराम की जीवनी प्रेरणादायक है। संघर्ष की मिसाल और बुलंद हौसलों की ऊँची उड़ान है, जो बयां करती है कि मुश्किल हालात में भी जोश और जुनून के बूते इंसान कामयाबी की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ सकता है।

ias jogaram biography in hindi know about jaipur district collector jogaram

आईएएस जोगाराम को जयपुर जिला कलक्टर लगाए जाने के मौके पर वन इंडिया हिंदी से खास बातचीत में इनके छोटे भाई नाथूराम जांगिड़ ने बताई जोगाराम की सफलता के पीछे के संघर्ष की वो कहानी, जो हर किसी को आगे बढ़ने और कुछ कर दिखाने को प्रेरित करती है।

 बाड़मेर के गांव गंगाला के रहने वाले हैं जोगाराम

बाड़मेर के गांव गंगाला के रहने वाले हैं जोगाराम

राजस्थान के सरहदी इलाके बाड़मेर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर महज 52 सौ की आबादी वाली ग्राम पंचायत गंगाला के सरपंच एवं जिला सरपंच संघ बाड़मेर के उपाध्यक्ष नाथूराम जांगिड़ बताते हैं कि 17 जनवरी 1981 को अर्जुनराम जांगिड़ की पहली संतान के रूप में जोगाराम का जन्म हुआ। जोगाराम जांगिड़ की दिलचस्पी फर्नीचर के पुस्तैनी काम की बजाय किताबों में थी। नतीजा यह रहा कि बेहद पिछड़े इलाके गंगाला के जोगाराम ने जयपुर जिला कलक्टर तक का सफर तय कर लिया।

राजस्थान में फील्ड पोस्टिंग से पहले ही फेमस हुईं IPS ऋचा तोमर, पढ़ें किसान की बेटी की सक्सेस स्टोरीराजस्थान में फील्ड पोस्टिंग से पहले ही फेमस हुईं IPS ऋचा तोमर, पढ़ें किसान की बेटी की सक्सेस स्टोरी

जोगाराम कलक्टर बनने से पहले थे ग्राम सेवक

जोगाराम कलक्टर बनने से पहले थे ग्राम सेवक

जोगाराम ने गांव गंगाला और बाड़मेर के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 1999 में जोगाराम की सबसे पहले ग्राम सेवक के रूप में सरकारी नौकरी लगी। पोस्टिंग अपनी ही पंचायत समिति की सेतरउ गांव में मिली। ग्राम सेवक बनने के बाद भी जोगाराम ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और कॉलेज की पढ़ाई स्वयंपाठी विद्यार्थी के रूप में पूरी की।

<strong>Tejaswani Gautam : राजस्थान की ये SP करती हैं नुक्कड़ नाटक, वजह जान आप भी करोगे इन्हें सैल्यूट</strong>Tejaswani Gautam : राजस्थान की ये SP करती हैं नुक्कड़ नाटक, वजह जान आप भी करोगे इन्हें सैल्यूट

 जोगाराम बिना कोचिंग के बने आईएएस अधिकारी

जोगाराम बिना कोचिंग के बने आईएएस अधिकारी

नाथूराम जांगिड़ के अनुसार बाड़मेर जिले में करीब पांच साल ग्राम सेवक रहने के दौरान जोगाराम ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। खास बात है कि जोगाराम ने कोई कोचिंग नहीं की। बाड़मेर में ही रहकर किताबों, पुस्तकालय, अखबारों और रेडियो पर बीबीसी सुनकर तैयारी की। वर्ष 2005 में 62वीं रैंक पर इनका आईएएस में चयन हुआ।

Premsukh Delu : 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने, अब IAS बनने की दौड़ मेंPremsukh Delu : 6 साल में 12 बार लगी सरकारी नौकरी, पटवारी से IPS बने, अब IAS बनने की दौड़ में

जयपुर कलक्टर जोगाराम का परिवार

जयपुर कलक्टर जोगाराम का परिवार

जोगाराम पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। दो छोटे भाई व दो बहन हैं। छोटा भाई शंकर जांगिड़ का 2013 में आईआरएस में चयन हुआ। मझले भाई नाथूराम गांव के सरपंच हैं। वर्ष 2001 में बाड़मेर की चौहटन पंचायत समिति के गांव घोनिया की मोहरी देवी से जोगाराम की शादी हुई। इनका बेटा अमृत 11वीं कक्षा और बेटी शीतल प्रथम वर्ष में जयपुर में अध्ययनरत हैं।

राजस्थान की IPS बेटी सरोज कुमारी ने गुजरात में कर दिखाया कमाल, पूरे देश को इन पर गर्वराजस्थान की IPS बेटी सरोज कुमारी ने गुजरात में कर दिखाया कमाल, पूरे देश को इन पर गर्व

बाड़मेर से आईएएस बनने वाले जोगाराम दूसरे शख्स

बाड़मेर से आईएएस बनने वाले जोगाराम दूसरे शख्स

नाथूराम जांगिड़ बताते हैं कि उनके भाई जोगाराम वर्ष 2005 में बाड़मेर जिले से आईएएस बनने वाले दूसरे शख्स हैं। इनसे पहले बाड़मेर से ललित पंवार आईएएस बने। उस समय गांव गंगाला के कई लोगों को तो पता तक नहीं था कि भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी आईएएस होता क्या है। तब कई लोग तो यही समझते थे कि जोगाराम का ग्राम सेवक पद से अफसर के पद पर प्रमोशन हुआ है।

Aapni Pathshala : भीख मांगने वाले बच्चों के हाथों में कटोरे की जगह कलम थमा रहा कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़, VIDEOAapni Pathshala : भीख मांगने वाले बच्चों के हाथों में कटोरे की जगह कलम थमा रहा कांस्टेबल धर्मवीर जाखड़, VIDEO

जोगाराम व उनके गांव से जुड़ी कुछ खास बातें

जोगाराम व उनके गांव से जुड़ी कुछ खास बातें

- आईएएस बनने के बाद भी जोगाराम का अपनी जड़ों से गहरा जुड़ाव है। घर-परिवार में शादी-विवाह के साथ-साथ जागरण तक कार्यक्रम में जोगाराम शिकरत करते हैं।

- जोगाराम का गांव गंगाला बेहद पिछड़ा हुआ है। अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इनके भाई नाथूराम सरपंच बनने के बाद वर्ष 2017 में गांव गंगाला में मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंची।

- जिस समय जोगाराम प्रतियो​गी परीक्षाओं की तैयारी करते थे। तब इनके गांव में अखबार दो दिन बाद और रोजगार समाचार सात दिन बाद पहुंचा करते थे।
-भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 60 किलोमीटर दूर बसे गांव गंगाला में तब एक ही बस चला करती थी, जो सिर्फ बाड़मेर तक आती-जाती थी।

ias joga ram at white house america

-जोगाराम जब आईएएस बने तब उनकी पहली बार फुल साइज की तस्वीर खींची गई। इससे पहले परीक्षाओं के फार्म पर लगाने के लिए पासपोर्ट साइज की फोटो खिंचवाई थी।
-वर्ष 2001 में जोगाराम की शादी में भी कोई फोटोग्राफी नहीं हुई थी। गांव में शादियों में फोटोग्राफी का माहौल ही नहीं था।
-जोगाराम भरतपुर, दौसा, कोटा और झुंझुनूं के जिला कलेक्टर समेत राजस्थान की नौकरशादी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।

Comments
English summary
ias jogaram biography in hindi know about jaipur district collector jogaram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X