जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jaipur Child Kidnap: 4 बेटियों के पिता ने बेटे के चाह में SMS अस्‍पताल से चुराया था बच्‍चा दिव्‍यांश

Google Oneindia News

जयपुर, 6 अगस्‍त। राजस्‍थान की राजधानी जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्‍पताल से चार माह का बच्‍चा दिव्‍यांश चोरी होने के मामले की पहेली सुलझ गई है। बच्‍चा चुराने वाले को पकड़ लिया गया है। उसके घर से बच्‍चा भी सकुशल मिल गया है। बुधवार को अपहरण के बाद से राजस्‍थान पुलिस की टीमें प्रदेश ही नहीं बल्कि मध्‍य प्रदेश व उत्‍तर प्रदेश तक में बच्‍चे व आरोपी की तलाश कर रही थी।

बच्‍चा जयपुर में रहने वाले हेमेंद्र उर्फ राजू ने चुराया था

बच्‍चा जयपुर में रहने वाले हेमेंद्र उर्फ राजू ने चुराया था

बच्‍चा जयपुर में रहने वाले हेमेंद्र उर्फ राजू ने चुराया था। जयपुर पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि राजू के चार बेटियां हैं। बेटे की चाह में उसने एसएमएस अस्‍पताल पहुंचकर चुरा ले गया। शनिवार शाम चार बजे पुलिस को बच्‍चा जयपुर के मानसरोवर में राजू के किराए के मकान में उसकी पत्‍नी की गोद में खेलता मिला है। मानसरोवर से ही आरोपी राजू को पकड़ा गया है। यह मूलरूप से नदबई भरतपुर का रहने वाला है। मजदूरी के सिलसिले में परिवार के जयपुर में रह रहा है।

हेमेंद्र उर्फ राजू (29) दिहाड़ी मजदूरी करता है

हेमेंद्र उर्फ राजू (29) दिहाड़ी मजदूरी करता है

एडिशनल कमिश्नर (फर्स्ट) अजय पाल लाम्बा ने बताया कि चार माह के दिव्‍यांश को एसएमएस अस्‍पताल से अपहरण करके ले जाने का आरोपी हेमेंद्र उर्फ राजू (29) दिहाड़ी मजदूरी करता है। यह रोज मानसरोवर वीटी रोड चौराहे पर जाता था। बुधवार को बच्‍चा चुराने के बाद से चौराहे पर नहीं आ रहा था। ना किसी जान पहचान वाले से मिल रहा था।

सीसीटीवी फुटेज में हेमेंद्र उर्फ राजू को पहचान लिया

उधर, बच्‍चा अपहरण कांड की जांच में जुटी जयपुर की एसएमएस अस्‍पताल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाए और उनके आधार पर राजू को संदिग्‍ध मानते हुए उसकी तलाश शुरू की। उसके हुलिया की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी करवाई। जानकारी देने वाले को उचित ईनाम देने की घोषणा भी की। लोगों ने सीसीटीवी फुटेज में हेमेंद्र उर्फ राजू को पहचान लिया था।

पुलिस ने उसकी लोकेशन निकलवाई तो पता चला

पुलिस ने उसकी लोकेशन निकलवाई तो पता चला

किसी ने जयपुर के महेश नगर पुलिस थाने के कॉन्स्टेबल भीम सिंह को इसकी सूचना दी कि वे हेमेंद्र उर्फ राजू को पहचानते हैं। यह मजदूरी पर जाने के लिए अक्‍सर मानसरोवर इलाके की वीटी चौराहे पर दिखता है। इसके बाद पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू की। इसके नंबर जुटाए। फोन करने पर राजू ने खुद को गांव में होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने उसकी लोकेशन निकलवाई तो पता चला कि वो जयपुर में ही है। ऐसे शक और पुख्‍ता हो गया।

 पत्‍नी की गोद में खेलता मिला

पत्‍नी की गोद में खेलता मिला

जयपुर पुलिस ने शनिवार शाम चार बजे हेमेंद्र उर्फ राजू के मानसरोवर स्थित घर पर दबिश दी तो चार माह का दिव्‍यांश उसकी पत्‍नी की गोद में खेलता मिला। पुलिस ने बच्‍चा बरामद कर उसके असल परिजनों को सुपुर्द कर दिया। दिव्यांश के सकुशल मिलने के बाद उसके परिवार को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके चार बेटियां पैदा होने पर उसे परिवार में बेटे की जरूरत थी। इसलिए एमएसएस अस्‍पताल से दिव्‍यांश का अपहरण किया था।

कौन है बच्‍चा दिव्‍यांश, कैसे हुआ अपहरण?

कौन है बच्‍चा दिव्‍यांश, कैसे हुआ अपहरण?

बता दें कि राजस्‍थान के दौसा का एक परिवार अपने चार साल के बेटे के इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्‍पताल आया था। बच्‍चे को अस्‍पताल के वार्ड नंबर एक में भर्ती करवा रखा था। उस परिवार के साथ चार माह का बेटा दिव्‍यांश भी था। इधर, आरोपी हेमेंद्र उर्फ राजू पिछले छह माह से कोई बच्‍चा चुराने की फिराक में था। एसएमएस अस्‍पताल में बुधवार सुबह वह आया और दिव्‍यांश के परिवार से मिला। उसने बताया कि वह एक मरीज के साथ आया हुआ है। शाम को जब बच्चे के दादा-दादी अस्पताल के परिसर में खाना खा रहे थे। इस दौरान चार महीने का बच्चा उनके पास लेटा हुआ था। तभी आरोपी दोबारा आया और दादा-दादी को विश्वास में लेकर बच्चे को गोद में उठा लिया और चोरी करके ले गया।

Ruma Devi Barmer : 25 दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचीं रूमा देवी, पूरा प्रोग्राम जानकर हर भारतीय को होगा गर्वRuma Devi Barmer : 25 दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचीं रूमा देवी, पूरा प्रोग्राम जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

English summary
Hemendra arrested for kidnapping Divyansh from SMS Hospital in Jaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X