जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Haunted Places : इन 6 जगहों पर जाने वालों की कांप उठती है रूह, रात को कोई भूलकर भी नहीं जाता

World Tourism Day 2019 : राजस्थान की इन 6 जगहों पर जाने वालों की कांप उठती है रूह, रात को तो कोई भूलकर भी नहीं जाता

Google Oneindia News

जयपुर। दिल के झरोखे सी हवेलियां। पुरखों की याद दिलातीं छतरियां और स्थापत्य कला के बेहतरीन उदाहरण गढ़- किले देखने हो तो सीधे चले आईए राजस्थान। यहां के कण-कण में पर्यटन रचा-बसा है। ऐसे अनेक पर्यटन स्थल हैं, जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है।

haunted places in rajasthan in hindi

राजस्थान में ऐसी जगहों की भी कमी नहीं, जो अपने अतीत में कई डरावने किस्से और भूतों की कहानियां समेटे हैं। आज विश्व पर्यटन दिवस 2019 के मौके आईए जानते हैं राजस्थान की सबसे डरावनी व भूतिया जगहों के बारे में जहां जाने पर पर्यटकों की रूह कांप उठती है और रात को तो कोई यहां भूलकर नहीं जाना चाहेगा। हालांकि वन इंडिया डॉट कॉम इन जगहों पर भूत होने या नहीं होने की पुष्टि नहीं करता है।

1. कुलधरा गांव, जैसलमेर - Kuldhara Village Jaisalmer

1. कुलधरा गांव, जैसलमेर - Kuldhara Village Jaisalmer

जैसलमेर जिले का गांव कुलधरा करीब 170 साल से वीरान पड़ा है। कुलधरा में कोई भी इंसान अकेले जाने की हिम्मत नहीं कर पाता है। बताया जाता है कि यहां के लोगों ने एक पापी दीवान से अपनी बेटियों को बचाने के लिए इस जगह को खाली कर दिया था। दिल्ली की परनोमल एजेंसी द्वारा कुलधरा गांव में डिटेक्टरों और भूत-बॉक्स में यहाँ के मृत लोगों की आवाज रिकॉर्ड की गई थी और उन्होंने अपना नाम भी बताया। यहां आने वाले पर्यटकों को यहां महिलाओं की चूड़ियों की आवाज भी सुनाई दी है।

2. भानगढ़ का किला, अलवर - Bhangarh Fort Alwar

2. भानगढ़ का किला, अलवर - Bhangarh Fort Alwar

जयपुर से 85 किलोमीटर दूर अलवर जिले में स्थित भानगढ़ किला सिर्फ भारत का ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे डरावनी जगहों में से एक है। भूत-प्रेतों पर शोध करने वाले कई शोधकर्ताओं ने भानगढ़ के किले में नकारात्मक शक्तियों के होने का दावा किया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान ने इस किले में सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय के पहले जाने पर रोक लगा रखी है। कहा जाता है कि रात में भानगढ़ पर भूतों का साया रहता है। किले में चिल्लाने, रोने की आवाज़े, चूड़ियों के खनकने की आवाज़ और कई तरह की परछाइयां दिखाई देती हैं।

3.राणा कुम्भा महल, चित्तौड़गढ़ - Rana Kumbha Mahal chittorgarh

3.राणा कुम्भा महल, चित्तौड़गढ़ - Rana Kumbha Mahal chittorgarh

15वीं शताब्दी में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में ऐतिहासिक किला बना, जो वर्तमान में राणा कुम्भा महल के नाम से जाना जाता है। राजा महाराणा कुम्भा का शाही जीवन इसी किले में बीता। राणा कुम्भा महल को राजस्थान की डरावनी जगहों में इसलिए शामिल किया जाता है, क्योंकि कई पर्यटक इस बात की तस्दीक कर चुके हैं कि उन्हें किले में भूतों का अहसास हुआ है। दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी ने कुम्भा महल पर हमला किया तो यहां की महारानी पद्मिनी ने 700 महिला अनुयायियों के साथ जौहर (आत्मदाह) कर लिया था।

4. नाहरगढ़ किला, जयपुर - Nahargarh Fort Jaipur

4. नाहरगढ़ किला, जयपुर - Nahargarh Fort Jaipur

जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह ने नाहरगढ़ किले का निर्माण करवाया गया था। नाहरगढ़ किला जयपुर में अरावली की पहाड़ियों पर स्थित है। यह पीले रंग का किला गुलाबी नगरी जयपुर में बहुत आकर्षक दिखाई देता है। नाहरगढ़ किले का नाम भी राजस्थान की भूतिया जगहों में आता है। कहा जाता है कि नाहरगढ़ में पुनर्स्थापना संगठन के मालिक को अपने घर में रहस्यमय तरीके से मारा हुआ पाया गया था। उनकी मृत्यु के बाद नाहरगढ़ किला भूतिया कहा जाने लगा।

5. चांद बावड़ी, बांदीकुई दौसा- Chand Baori Abhaneri, Dausa

5. चांद बावड़ी, बांदीकुई दौसा- Chand Baori Abhaneri, Dausa

दौसा जिले के बांदीकई में आभानेरी गाँव चांद बावड़ी एक भूतिया जगह है। कहा जाता है कि चांद बावड़ी एक रात में भूतों द्वारा बनाई गई थी। लेकिन आपको बता दें यह जगह इतनी भव्य और विशाल है कि इसे बनाने में कई साल लग जाएंगे। चांद बावड़ी में 3500 से अधिक सीढ़ियाँ हैं। जिनसे नीचे जाने पर बेहद डरावना महसूस होता है। यहाँ आने वाले कई पर्यटकों ने बहुत कुछ अजीब महसूस किया है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहाँ एक भूत है जो आपको सीढियों पर चढ़ने नहीं देता।

6. बृजराज भवन, कोटा - Brij Raj Bhavan, Kota

6. बृजराज भवन, कोटा - Brij Raj Bhavan, Kota

कोटा में स्थित बृजराज भवन 178 साल पुराना है। इसके बारे में कहा जाता है कि यहां एक अंग्रेज अफसर का भूत भटकता है। बताया जाता है कि सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारतीयों ने ईस्ट इंडिया कंपनी के मेनेजर मेजर बर्टन की हत्या कर दी थी। इसके बाद साल 1980 में इसे धरोहर में बदल दिया गया। मेजर बर्टन इतने ज्यादा अनुशासित थे कि आज भी अगर उनका भूत ड्यूटी के समय गार्ड को सोता हुआ देखता है तो गाल पर थप्पड़ रसीद कर देता है।

राजस्थान की बेटी के नाम अमिताभ बच्चन का भावुक खत, लिखा-डियर पायल...राजस्थान की बेटी के नाम अमिताभ बच्चन का भावुक खत, लिखा-डियर पायल...

Comments
English summary
haunted places in rajasthan in hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X