जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयपुर में गैंगवार : स्कूटी-बाइक पर आए बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर को मारी तीन गोली, सिर पत्थर से कुचला

Google Oneindia News

जयपुर, 22 सितम्बर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गैंगवार हुई है। स्कूटी व बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून दिया। वारदात को चाय की थड़ी पर अंजाम दिया गया है। सबके सामने हत्या की इस खौफनाक घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई।

जयपुर का ही रहने वाला था अजय

जयपुर का ही रहने वाला था अजय

मृतक की शिनाख्त 42 वर्षीय अजय यादव के रूप में हुई है। यह जयपुर सदर पुलिस थाना इलाके की बड़ोदिया बस्ती का रहने वाला था। मंगलवार दोपहर को जयपुर के बनीपार्क पर चाय की एक ​थड़ी पर बैठा था। उसी वक्त बाइक व स्कूटी पर सवार होकर आधा दर्जन बदमाश वहां पहुंचे थे।

बदमाशों ने लगातार फायरिंग शुरू की

बदमाशों ने लगातार फायरिंग शुरू की

आते ही बदमाशों ने लगातार फायरिंग शुरू कर दी। पांच में से तीन गोलियां अजय को लगींं। इससे वह अचेत होकर ​जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी बदमाश उस पर गोलियां दागना चाह रहा था, मगर उसकी पिस्टल जाम हो गई। वह गोलियां नहीं चला सका तो पास पड़े एक पत्थर से अजय के सिर पर वार किए।

अजय ने भागने का भी प्रयास किया

अजय ने भागने का भी प्रयास किया

बता दें कि बदमाशों से बचने के लिए अजय ने भागने का भी प्रयास किया था। बदमाशों ने उसका पीछा किया और करीब 30 मीटर तक घसीटते हुए उसे गाड़ी के पास लाए। गोलियां मारने के बाद बदमाशों ने उसके सिर पर इस कदर वार किए कि जमीन भी पांच इंच धंस गई।

महेश जोशी भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे

महेश जोशी भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे

सूचना पाकर पहुंची बनीपार्क पुलिस ने अजय के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। उधर, बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मुख्य सड़क की तरफ भाग गए। अजय की मौत की सूचना पर मुख्य सचेतक महेश जोशी भी एसएमएस अस्पताल पहुंचे।

Rajasthan : ब्यावर सीओ व जयपुर लेडी कांस्टेबल की पूरी 'कुंडली', जानिए कैसे आए एक-दूसरे के करीब?Rajasthan : ब्यावर सीओ व जयपुर लेडी कांस्टेबल की पूरी 'कुंडली', जानिए कैसे आए एक-दूसरे के करीब?

Comments
English summary
gang war in jaipur History sheeter ajay Yadav shot dead in Banipark
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X