जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में दौड़ी पहली अंडरग्राउंड मेट्रो, जयपुर में बड़ी चौपड़ से मानसरोवर पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 26 मिनट

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दौड़ रही मेट्रो के इतिहास में एक और सुनहरा दिन दर्ज हो गया है। 23 सितम्बर 2020 से राजस्थान में पहली अंडरग्राउंड मेट्रो दौड़नी शुरू हो गई है। मेट्रो के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए ट्रेन पायलट शेफाली शर्मा और सीआर सिनुआर से बात भी की और दोनों को बधाई दी। शेफाली ने इस गौरवशाली क्षण के लिए आभार व्यक्त किया।

बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक का किराया 22 रुपए

बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक का किराया 22 रुपए

बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे मुख्य सचेतक महेश जोशी और विधायक अमीन कागजी ने भी मेट्रो पायलट शेफाली शर्मा के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान समारोह में मौजूद मीडिया और अन्य लोगों के आकर्षण का केंद्र भी पायलट शेफाली बनी रहीं। बता दें कि चांदपौल से बड़ी चौपड़ का किराया छह रुपए होगा। जबकि बड़ी चौपड़ से मानसरोवर सफर करने पर 22 रुपए और मानसरोवर से चांदपोल के बीच 18 रुपए किराया लगेगा।

 जयपुर की बेटी शेफाली ने संभाली कमान

जयपुर की बेटी शेफाली ने संभाली कमान

जयपुर के परकोटे में भूमिगत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हो गई। परकोटे में दौड़ी अंडरग्राउंड मेट्रो की कमान परकोटे की ही बेटी शेफाली शर्मा ने संभाली। शेफाली जयपुर में ब्रह्मपुरी इलाके में रहती हैं। शेफाली की जयपुर में ही शिक्षा दीक्षा हुई। जब जयपुर में मेट्रो शुरू हुई तो प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए मेट्रो में एंट्री ली।

 मेरे लिए यह पल अभूतपूर्व-शेफाली

मेरे लिए यह पल अभूतपूर्व-शेफाली

शेफाली ने बताया कि वो करीब ढाई साल से मेट्रो ट्रेन चला रही हैं, लेकिन आज विश्व के ऐतिहासिक शहरों में शुमार गुलाबी नगर के परकोटे की भूमिगत ट्रेन चलाने का मौका मिला तो यह पल अभूतपूर्व बन गया। इस पल को मैं आजीवन नहीं भूल पाउंगी। विभाग और अधिकारियों ने मुझ पर भरोसा करते हुए भूमिगत ट्रेन की शुरुआत के संचालन की जिम्मेदारी दी तो यह बड़े सौभाग्य की बात है।

जयपुर शहर से शिफ्ट होगा केद्रीय बस स्टैण्ड सिंधी कैंप, जानिए अब कौनसी नई जगह बनेगा?जयपुर शहर से शिफ्ट होगा केद्रीय बस स्टैण्ड सिंधी कैंप, जानिए अब कौनसी नई जगह बनेगा?

Comments
English summary
First underground metro run Badi Chaupar to Mansarovar in Jaipur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X