जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्टेयरिंग-डैशबोर्ड पर लगानी होगी फैमिली फोटो, एक्सीडेंट पर ब्रेक लगाने के लिए गहलोत सरकार का अनूठा आदेश

By ध्वज आर्य
Google Oneindia News

जयपुर। देश में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति अधिक जागरूक करने के लिए चालान की नई दरें तय की गई हैं, वहीं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी इस दिशा में अनूठा प्रयोग करने जा रही है, जिसके तहत अब चार पहिया वाहनों में डैशबोर्ड अथवा स्टेयरिंग पर चालक को अपने परिजनों की फोटो होगी। शुरुआती चरण में यह प्रयोग सिर्फ सरकारी वाहनों में किया जा रहा है।

family photo on vehicle dashboard and steering is compulsory in Rajasthan

दरअसल, राजस्थान में परिवहन विभाग ने अपने ड्राइवरों के लिए नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के तहत कहा गया है कि विभाग में लगे सभी ड्राइवर अपने वाहन के डैशबोर्ड पर पत्नी-बच्चों सहित खुद की संयुक्त फोटो लगाएं। परिवहन विभाग आदेश में कहा गया है कि कि ऐसा करने से ड्राइवर गलत तरीके से वाहन चलाने से बचेंगे, क्योंकि उनके परिवार की फोटो उस वक्त उनके सामने होगी। इससे हादसों पर अंकुश लग सकेगा।

family photo on vehicle dashboard and steering is compulsory in Rajasthan

कार के स्टेयरिंग या डैशबोर्ड पर परिवार की फोटो लगाने के राजस्थान सरकार का यह आदेश जहां सुर्खियों में है, वहीं इस पर विवाद भी शुरू हो गया है। खबर है कि राजस्थान परिवहन विभाग के कई ड्राइवरों ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि वे वाहन में अपने परिवार की फोटो क्यों लगाएं, यह उनका निजी मामला है।

ड्राइवरों ने कहा कि वाहन में यदि परिवार का फोटो लगाया गया तो उसे वाहन में बैठने वाला हर शख्स भी फोटो को देखेगा। ड्राइवरों ने कहा कि यदि वाहन में फोटो लगानी भी है तो विभाग के अफसरों के अफसरों के परिवार की फोटो लगनी चाहिए। यही कारण है कि अधिकांश ड्राइवरों ने अब तक परिवार की संयुक्त फोटो विभाग को नहीं दी है। बता दें कि उप परिवहन आयुक्त) अमृता चौधरी की ओर से जारी आदेशों के तहत ये फोटो 9 सितंबर तक विभाग दी जानी थी।

राजस्थान में सड़के हादसे

आंकड़ों के अुनसार राजस्थान प्रदेश में साल 2018 में सड़क दुर्घटनाओं में 10 हजार 320 लोगों की मौत हुई। वहीं मौजूदा साल 2019 में अगस्त माह तक 5 हजार 819 लोगों की मौत हुई है। राज्य पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा कराए गए विभिन्न सर्वे में सामने आया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं रेड लाइट जंपिंग,चालक के नशे में होने, ओवरटेक करने,तय सीमा से अधिक स्पीड़ अथवा हाईवे पर पशुओं के अचानक सामने आने के कारण हुई है।

पति के चचेरे भाई पर आया बीवी का दिल तो खुद की आंखों के सामने कुल्हाड़ी से कटवा दी गर्दनपति के चचेरे भाई पर आया बीवी का दिल तो खुद की आंखों के सामने कुल्हाड़ी से कटवा दी गर्दन

Comments
English summary
Rajasthan govt ordered to drivers for Family Photo on Vehicle Dashboard and Steering
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X