जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : खेतों में DJ बजाकर मजदूर डांस करते हुए कर रहे फसलों की कटाई, देखें वायरल VIDEO

Google Oneindia News

जयपुर। शादी समारोह या अन्य किसी खुशी के मौके पर डीजे बजते और लोगों को नाचते आपने खूब देखा होगा, मगर किसी खेत-खलियान में बजता डीजे और नाचते-गाते लोग फसल कटाई करते शायद ही देखे होंगे। ऐसे नजारे इन दिनों राजस्थान में देखने को मिल रहे हैं। इन दिनों राजस्थान में गर्मी की विदाई के साथ-साथ सर्दी दस्तक दे रही है। इस बीच खेत-खलियानों में खरीफ फसल यानी बाजरा, मूंग, मोठ और ग्वार की कटाई अंतिम दौर में पहुंच चुकी है।

Recommended Video

Rajasthan : खेतों में DJ बजाकर मजदूर डांस करते हुए कर रहे फसलों की कटाई, देखें वायरल VIDEO

राजस्थान की 26 वर्षीय कंचन शेखावत कमाती है 1.70 करोड़ रुपए, गांव किरडोली से यूं पहुंची अमेरिका राजस्थान की 26 वर्षीय कंचन शेखावत कमाती है 1.70 करोड़ रुपए, गांव किरडोली से यूं पहुंची अमेरिका

खेत खलियानों में पहुंच रहे डीजे

खेत खलियानों में पहुंच रहे डीजे

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे कई वीडियो खरीफ फसलों की कटाई से जुड़े हैं। इनमें खेतों में मजदूर व किसान परिवार के लोग डीजे की धुन पर नाचते-गाते फसलों की कटाई कर रहे हैं। वीडियो किस जगह के हैं? यह तो पता नहीं चल पाया है, मगर खेत में काम करने वालों की वेशभूषा व डीजे पर बज रहे गानों के आधार पर दावा किया जा सकता है कि वीडियो राजस्थान के किसी गांव कस्बे के खेत के हैं।

वीडियो नंबर एक-डीजे बना मजदूरों की नई डिमांड

यह वीडियो अजमेर के ब्यावर के रहने वाले दिलीप सैनी ने अपनी फेसबुक पर 9 अक्टूबर को शेयर किया है। इसमें एक खेत ढाई दर्जन से अधिक लोग काम करते दिखाई दे रहे हैं। ये लोग मूंग की फसल काट रहे हैं। तभी खेत में डीजे पहुंचता है और गाने बजने के साथ ही लोग उत्साहित होकर फसल कटाई में जुट जाते हैं। इस वीडियो को अपलोड करने के साथ ही कैप्शन लिखा गया है कि 'मजदूरों की नयी डिमांड-फसलों की कटाई के समय डीजे लाना अनिवार्य' यानी इन दिनों राजस्थान के खेतों में फसल कटाई के समय डीजे बजाने का चलने जोरों पर है।

 वीडियो नंबर दो-खेत से किया लाइव

वीडियो नंबर दो-खेत से किया लाइव

यह वीडियो राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां के दुर्गाराम जाखड़ ने 12 अक्टूबर को अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर खेत से लाइव किया है। इस खेत में बाजरे की फसल पककर तैयार खड़ी है। फसल की कटाई की जा रही है। खेत में डीजे बुलाया गया है। उस पर मारवाड़ी गाने बज रहे हैं और मदजूर कटाई में जुटे हैं। खेत में कई लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है यह किसी बड़े जमीदार का खेत है। वीडियो को फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है।

वीडियो नंबर तीन- सबसे पहला वायरल वीडियो

वीडियो नंबर तीन- सबसे पहला वायरल वीडियो

यह वीडियो सबसे पहले वायरल होने वाले वीडियो में से है। इसे फेसबुक व वाटसअप पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें भी एक खेत में फसल खड़ी है, जो संभवतया बाजरा है। उसकी कटाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के भी राजस्थान का होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही कई वीडियो पिछले साल के भी शेयर किए जा रहे हैं।

Bala Nagendran : नेत्रहीन बाला नागेंद्रन के संघर्ष की कहानी, 7 बार फेल होकर बने IAS अफसरBala Nagendran : नेत्रहीन बाला नागेंद्रन के संघर्ष की कहानी, 7 बार फेल होकर बने IAS अफसर

Comments
English summary
DJ Played During Harvesting in the fields in Rajasthan Watch Viral Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X