जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में बारिश के बावजूद उमस से लोग परेशान, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Google Oneindia News

जयपुर, 20 जुलाई। प्रदेश में बारिश धीमी गति से होने की वजह से उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनभर उमस के साथ तेज धूप रही। मौसम विभाग ने प्रदेश कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 36 डिग्री है। लेकिन उमस के चलते 43 डिग्री जैसा महसूस हो रहा है। हालांकि दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में बारिश होने से तापमान थोड़ा कम हुआ है। जयपुर समेत चार जिलों की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक भी कम होने से हालत चिंताजनक है। प्रदेश में कई बांधों में पानी की आवक बढ़ने लगी है।

barish

Rajasthan Govt: राज्य में खोले जाएंगे 5 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय,सीएम गहलोत ने किया Tweet Rajasthan Govt: राज्य में खोले जाएंगे 5 विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय,सीएम गहलोत ने किया Tweet

दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश

प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में अच्छी बारिश हो रही है। अब तक सबसे ज्यादा बरसात झालावाड़ जिले में हुई है। पिछले 24 घंटों में बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद. चित्तौड़गढ़, चूरू, गंगानगर और टोंक जिले में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के जयपुर, नागौर, टोंक, चूरू, अजमेर, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में बारिश होने का अनुमान है।

barish

बीसलपुर की हालत चिंताजनक

प्रदेश में मानसून मेहरबान है. प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन बीसलपुर बांध में पानी की आवक कम होने से हालत चिंताजनक है। बीसलपुर परियोजना के अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध के केचमेंट एरिया में बारिश कम होने से बांध में पानी की आवक कम हो रही है। त्रिवेणी में गेज पूरा नहीं होने का भी असर बांध के जलस्तर पर पड़ रहा है। वही आसपास के क्षेत्र में बारिश का पानी बांध में आ रहा है। अभी बांध का जलस्तर 309.15 मीटर है। उन्होंने बताया कि अभी तो मानसून की शुरुआत है। बांध में अभी पर्याप्त पानी है। बारिश के साथ ही बांध में पानी की आवक तेज होगी। आपको बता दें कि प्रदेश के अन्य कई बांध बारिश की वजह से लबालब हो चुके हैं।

bisalpur

जालौर में बही दंपती की कार

प्रदेश के जालौर जिले में बारिश के बाद नाले में आए उफान से दंपती की कार नाले में बह गई। हादसे में कांग्रेस नेता की पत्नी की मौत हो गई। भीनमाल के सोमता के रहने वाले दिनेश राजपुरोहित महदेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे। इसी दौरान जसवंतपुरा के निकट तेज बारिश होने से नाला बहने लगा। जब वे कार लेकर नाले से निकल रहे थे। उनकी कार बंद होकर नाले में बहने लगी. कार करीब 300 मीटर बहने के बाद दिनेश खुद तो बच निकले। लेकिन उनकी पत्नी भंवरी देवी को की मौत हो गई।

English summary
Despite rain in state, people are troubled by humidity, warning of heavy rain in these districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X