जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'100 करोड़ का मालिक हूं, 150 लड़कियों से बना चुका हूं संबंध, ले तू भी देख मेरे अश्लील वीडियो'

By ध्वज आर्य
Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान के चौमूं पुलिस थाना इलाके में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे नामी शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर युवती से रेप का प्रयास और छेड़छाड़ का आरोप है। आरोपी मृत्यून्जय आत्रेय क्यूरियस किडस एकेडमी स्कूल चौमूं का डायरेक्टर है। जयपुर डीसीपी वेस्ट कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि क्यूरियस किडस एकेडमी स्कूल चौमं के डायरेक्टर मृत्यून्जय आत्रेय के खिलाफ एक युवती ने 28 मई को पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था।

वाट्सअप काॅल और गंदे-गंदे मैसेज

वाट्सअप काॅल और गंदे-गंदे मैसेज

युवती ने शिकायत दी थी कि उसका भांजा क्यूरियस किडस एकेडमी स्कूल चौमूं में पढ़ता है। इसी के चलते उसकी मुलाकात स्कूल के डायरेक्टर मृत्युन्जय आत्रेय से हुई थी। कुछ दिन बाद ही आरोपी मृत्युन्जय आत्रेय उसके मोबाइल पर वाट्सअप काॅल और गंदे-गंदे मैसेज करने शुरू कर दिए।

 स्कूल में किया रेप का प्रयास

स्कूल में किया रेप का प्रयास

इस पर युवती ने विरोध जताया तो उसने एक दिन उसे जरूरी बात करने के बहाने स्कूल में बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। किसी तरह वह उसके चुंगल से निकल भागी। इसके बाद भी वह उसके मोबाइल पर बार-बार काॅल करता था।

संबंध बनाने का दबाव बनाता

संबंध बनाने का दबाव बनाता

जब भी वह उसका फोन उठाती तो आरोपी उसके साथ अश्लील बातें करता। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि इस दौरान कई बार आरोपित ने अपने खुद के अश्लील वीडियो उसके मोबाइल पर भेजता और शारीरिक संबंध बनाने पर दबाव बनाता था।

 बात नहीं मानने पर दी बदनाम करने की धमकी

बात नहीं मानने पर दी बदनाम करने की धमकी

युवती के अनुसार वह अपने आप को 100 करोड़ रुपए का मालिक बताता और कहता था कि अब तक 150 लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बना चुका हूं। पीडिता द्वारा बात नहीं मानने पर उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। इस पर परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया दिया।

 दो अन्य पर भी आरोप

दो अन्य पर भी आरोप

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में युवती ने दो अन्य व्यक्तियों पर भी आरोप लगाया है। उनके बारे में फिलहाल पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है कि उनकी पूरे मामले में क्या भूमिका थी।

राजस्थान के इन लोगों ने क्यों लगाए प्रियंका गाधी की फोटो लगा मास्क, जानिए वजहराजस्थान के इन लोगों ने क्यों लगाए प्रियंका गाधी की फोटो लगा मास्क, जानिए वजह

Comments
English summary
Curious Kids Academy School chomu Director Mrityunjay Atreya Arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X