ATM Loot Jaipur : जोबनेर में रात को गैस कटर से एटीएम काटकर 18 लाख रुपए ले गए बदमाश
जयपुर, 10 दिसम्बर। राजस्थान की राजधानी में सर्दी के तेवर तीखे होने के साथ-साथ चोर भी सितम ढाहने लगे हैं। चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। बीती रात तो चोर जोबनेर इलाके से एटीएम को काटकर उसमें 18 लाख रुपए निकाल ले गए।

सुबह एटीएम बूथ अस्त-व्यस्त देखकर आस-पास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया है। साथ ही मौके से साक्ष्य उठाए हैं। उनके आधार पर चोरों की तलाश में कई टीमें रवाना की गई हैं।
पुलिस के अनुसार जोबनेर कृषि महाविद्यालय परिसर में आईसीआईसीआई बैंक के बाहर ही एटीएम लगा हुआ था। देर रात बदमाश महाविद्यालय की दीवार फांदकर अंदर घुसे और गैस कटर व अन्य औजारों से एटीएम मशीन काटकर नकदी लेकर फरार हो गए।

एटीएम लूट की सूचना मिलने के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। वारदात के खुलासे में जुटी पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। वहीं, इलाके में संदिग्धों से भी पूछताछ शुरू की है। बदमाशों के पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।