जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

19 साल बाद जुड़वा बच्चों से भरी सूनी गोद, एक नवजात बेटे को बिलाव उठा ले गया

Google Oneindia News

Jaipur news in hindi, जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के गांव नायला में हर किसी को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल बाद जुड़वा बच्चों के रूप में एक मां की सूनी गोद भरी, मगर 20 दिन बाद ही एक नवजात बच्चे को बिलाव (नर बिल्ली) उठाकर ले गया। जैसे ही मां ने बिलाव के मुंह में बच्चा देखा तो उसे छुड़ाया। फिलहाल बच्चा जयपुर के जेके लोन अस्पताल में उपचाराधीन है।

cat took up newborn child in nayla village of Jaipur rajasthan

जानकारी के अनुसार गांव नायला के छतरी वालों की कॉलोनी निवासी रामकिशोर झालणी की शादी 19 साल पहले हुई थी। इतने दिन तक रामकिशोर के घर में किलकारी नहीं गूंजी थी। 6 मई 2019 को रामकिशोर की पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। जिनमें एक बेटा व एक बेटी है। अस्पताल से परिजन 18 मई को जच्चा-बच्चा को घर ले गए थे।

<strong>Arjun Ram Meghwal : ये हैं पगड़ी बांधकर साइकिल से संसद जाने वाले MP, आइएएस की नौकरी छोड़ तीसरी बार जीते </strong>Arjun Ram Meghwal : ये हैं पगड़ी बांधकर साइकिल से संसद जाने वाले MP, आइएएस की नौकरी छोड़ तीसरी बार जीते

23 मई की रात करीब दो बजे मां दोनों बच्चों के साथ कमरे में सो रही थी। इस दौरान वह कमरे की कूंदी बंद किए बिना ही शौच के लिए बाहर चली गई थी। तभी मौका पाकर एक बिलाव कमरे में घुस गया और नवजात बेटे को अपने मुंह में उठाकर सीढ़ियों के रास्ते छत पर ले जा रहा था कि मां शौच करके लौट आई। यह देख वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी और बिलाव के पीछे दौड़ी। तभी बिलाव बच्चे को सीढ़ियों में छोड़कर पास स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया। बच्चे लहुलुहान हो गया था। उसे परिजन तुरंत जयपुर के जेके लोन अस्पताल लेकर आए।

बिलाव पकड़ने की मांग
मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार नायला सरपंच मोहनलाल मीणा ने बताया कि गांव में काफी बिलाव हैं, जो अक्सर पेड़ों पर देखें जा सकते हैं। वन विभाग से बिलाव को पकड़ने की मांग की है। वहीं, इस मामले में फोरेस्टर ओमप्रकाश यादव की मानें तो वे पीड़िता के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। आस-पास में तलाश की तो एक पेड़ पर दो बिलाव नजर आए। इन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Comments
English summary
cat took up newborn child in nayla village of Jaipur rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X