जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan में जन आक्रोश यात्रा की तैयारियों में जुटी भाजपा, 200 सीटों पर जनता की नब्ज टटोलेंगे कार्यकर्ता

Google Oneindia News

BJP Rajasthan के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में बदलाव का इतिहास लिखा जाएगा तो यह जनाक्रोश यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। पूनिया ने कहा कि मुझे खुशी होगी कि 200 विधानसभा क्षेत्रों में वह जनाक्रोश यात्रा राजनीतिक बदलाव की क्रांतिकारी नया अध्याय लिखेगी। बहुत लोगों ने 1975 की इमरजेंसी को सुना होगा और यहां कमतर लोग हैं। जिन्होंने उस इमरजेंसी को देखा और भोगा है। राजस्थान का वही दृश्य है। पूनिया जनाक्रोश यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को महावीर स्कूल में बुलाए गए सम्मेलन में बोल रहे थे। सम्मेलन को प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, वरिष्ठ सांसद घनश्याम तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया।

Rajasthan में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध से पहले विजय बैंसला पायलट कैम्प के निशाने पर, जानिए पूरा मामला

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने तैयार किया है फार्मूला

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने तैयार किया है फार्मूला

जन आक्रोश यात्रा के दौरान पार्टी न केवल निचले स्तर पर जनता की नब्ज टटोलेगी। बल्कि नई लीडरशिप डेवलपमेंट का काम भी करेगी। नवंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर दिसंबर तक चलने वाली इन यात्राओं का यह फॉर्मूला पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से तय किया गया है। पार्टी आक्रोश रैली के इस फार्मूले को उन राज्यों में भी काम में ले रही है। जहां भाजपा की सरकार नहीं है। राजस्थान में इस पूरे मेगा प्लान को तैयार करने से लेकर लागू करने का काम प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की देखरेख में किया जा रहा है। इन यात्राओं में खर्च का पार्टी ने भारी-भरकम बजट भी रखा है।

भाजपा का 200 सीटों के लिए मेगा प्लान

भाजपा का 200 सीटों के लिए मेगा प्लान

बीजेपी ने मिशन 2023 के लिए 200 विधानसभा सीटों पर जनाक्रोश यात्रा निकालने का मेगा प्लान तैयार किया है। इसकी रणनीति है कि विधानसभा क्षेत्रों में पहले से स्थापित नेताओं को दूर रखा जाएगा। विधायकों और पूर्व विधायकों की भूमिका सीमित रहेगी। साथ ही प्रदेश के बड़े नेता के चेहरे को प्रचार-प्रसार में शामिल नहीं किया जाएगा।

कर्ज माफी का कर रहे इंतजार

कर्ज माफी का कर रहे इंतजार

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पिछले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान जनसभा में कहा था कि मैं एक से 10 तक गिनती करूंगा और किसानों का कर्ज पूरा माफ हो जाएगा। राजस्थान के 60 लाख किसान 1 लाख 30 हजार करोड़ की कर्ज माफी का आज भी इंतजार कर रहे हैं।

Comments
English summary
BJP engaged preparations Jan Aakrosh Yatra Rajasthan, workers will feel pulse people 200 seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X