जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bhawna Jat : ​राजस्थान के काबरा गांव की बेटी टोक्यो ओलंपिक-2020 में लेंगी हिस्सा, गरीबी की वजह से बीच में छोड़ी पढ़ाई

Google Oneindia News

राजसमंद। राजस्थान के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की भावना जाट ने जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक-2020 में भाग लेने का कोटा हासिल करने वाली भावना जाट राजस्थान के राजसमंद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रेलमगरा के पास स्थित गांव काबरा की रहने वाली है।

राजस्थान के गांव काबरा की रहने वाली है भावना

राजस्थान के गांव काबरा की रहने वाली है भावना

राजस्थान की होनहार बेटी और भारतीय एथलीट भावना पूनिया ने नेशनल चैंपियनशिप में 20 किलोमीटर पैदल चाल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए टोक्यो ओलंपिक-2020 में ​जगह बनाई है। भावना ने यह रिकॉर्ड एक घंटे 29 मिनट 54 सैंकड में बीस किलोमीटर पैदल चलकर नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया है। राजस्थान के छोटे से गांव काबरा में पैदा हुई भावना जाट के भारतीय स्टार महिला एथलीट बनने और ओलंपिट के लिए क्वॉलिफाई करने का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है।

 भावना जाट के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर

भावना जाट के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भावना जाट किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। इनके दो बड़े भाई हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। भावना जाट के परिवार की मुफलीसी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिता महज दो बीघा जमीन पर खेती करके परिवार पाल रहे हैं। खुद भावना जाट की पढ़ाई की राह में आर्थिक तंगी रोड़ा बनी। भावना जाट को कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी।

 भावना जाट टिकट निरीक्षक के पद पर है कार्यरत

भावना जाट टिकट निरीक्षक के पद पर है कार्यरत

बता दें कि भावना का बचपन भले ही गरीबी में बीता, मगर भावना अपने बुलंद होसलों के दम पर कामयाब हुई है। वर्तमान में हावड़ा में टिकट निरीक्षक के पद पर नौकरी कर रही है। साथ ही बीते दस साल से ओलंपिक की तैयारी कर रही थी, जो वर्ष 2020 में होने जा रहे ओलंपिक से पूरी हो गई। भावना नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीत चुकी है।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी दी बधाई

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भावना जाट को टोक्यो ओलंपिक 2020 का टिकट पक्का करने पर बधाई दी है। उन्होंने बताया कि भावना जाट बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता प्रकाश जाट की बहन हैं।

Udaipur : मजाक से शुरू हुई लव स्टोरी यूं पहुंची 7 फेरों तक, किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं पूरी कहानीUdaipur : मजाक से शुरू हुई लव स्टोरी यूं पहुंची 7 फेरों तक, किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं पूरी कहानी

Comments
English summary
Bhawna Jat biography in Hindi Rajasthan's Daughter qualified for tokyo olympics 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X