जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: पुलवामा शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना व माता-पिता पर हमले का आरोप

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले के गोविन्दपुरा बासड़ी गांव में पुलवामा शहीद रोहिताश लांबा के वीरांगना और माता-पिता पर ​हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। जयपुर के अमरसर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस ने हमले से इनकार किया है।

attack on Pulwama martyr Rohitash Lambas wife and family in Rajasthan

रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद रोहिताश लांबा के भाई जीतेन्द्र की ओर से अमरसर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है​ कि शुक्रवार शाम को वीरांगना मंजू देवी, मां घीसी देवी, पिता बाबूलाल सहित सभी परिजन घर पर बैठे थे। उसी दौरान वीरांगना के भाई गोपाल व पप्पू सिंह हरितवाल निवासी सिमारला जागीर रींगस 8-10 लोगों के साथ आए और वीरांगना व परिजनों पर हमला कर दिया। जिससे वीरांगना व शहीद की मां के चोट आई हैं।

IPS SangaRam Jangir : कभी चराते थे बकरियां, 7 km दूर से लाते थे पानी, अब इन पर बनी फिल्म 'सूर्यवंशी'IPS SangaRam Jangir : कभी चराते थे बकरियां, 7 km दूर से लाते थे पानी, अब इन पर बनी फिल्म 'सूर्यवंशी'

इधर, घटना के दौरान वीरांगना मंजू देवी की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। जिसे चौमूं के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर उपचार कराने की सलाह देकर भेज दिया गया। शहीद के भाई का अरोप है कि वीरांगना के भाई पिछले कई दिन से उनको परेशान कर रहे हैं। दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं।

राजस्थान: थार रेगिस्तान में ​मिला 48 सौ खरब लीटर पानी का भंडार, 10 लाख लोगों की बुझ सकेगी प्यास, VIDEOराजस्थान: थार रेगिस्तान में ​मिला 48 सौ खरब लीटर पानी का भंडार, 10 लाख लोगों की बुझ सकेगी प्यास, VIDEO

इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश रोलन ने बताया कि वीरांगना के देवर जितेन्द्र ने अपने माता-पिता व वीरांगना पर चाकू से जान लेवा हमला करने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई। वीरांगना व ससुराल पक्ष के लोगों के बीच कुछ दिन से आपसी कलह होने की जानकारी मिली है। झगड़े की वजह से वीरांगना ने शुक्रवार को पीहर से अपने भाई को ससुराल में बुलाया था। हमला नहीं हुआ बल्कि दोनों पक्षों में कहासुनी हुई है। शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Comments
English summary
attack on Pulwama martyr Rohitash Lamba's wife and family in Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X