जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान किसान रैली में नहीं बोले पायलट, मंच पर राहुल गांधी से दूर भी बैठाया, जानिए इसके मायने

Google Oneindia News

जयपुर। पिछले कई सालों में राहुल गांधी जब भी राजस्थान के दौरे पर आए। मंच की तस्वीरें कमोबेश एक जैसी थी। राहुल गांधी के एक तरफ सचिन पायलट बैठते थे और दूसरी तरफ अशोक गहलोत। अक्सर तीनों नेता मंच पर हाथ ऊपर करके एकजुटता का भी इजहार किया करते थे, लेकिन 12 फरवरी को राजस्थान के पीलीबंगा में राहुल गांधी की इस रैली में तस्वीरें काफी बदली-बदली सी थी।

पायलट को इस बार फ्रंटलाइन से साइडलाइन कर दिया

पायलट को इस बार फ्रंटलाइन से साइडलाइन कर दिया

राहुल गांधी की सभा के दौरान गहलोत, माकन, डोटासरा मंच पर थे, लेकिन बार-बार निगाहें सचिन पायलट पर जा रही थी। सचिन पायलट के डिप्टी CM और राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद हटने का असर उनके कद पर भी दिखा। राजस्थान में राहुल गांधी के बाएं रहने वाले पायलट को इस बार फ्रंटलाइन से साइडलाइन कर दिया गया। अशोक गहलोत मंच पर राहुल गांधी के बगल में दाईं ओर थे जबकि बाईं ओर की जगह प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, अजय मकान को मिली। इसके बाद चौथे नंबर पर पायलट को बैठने का मौका मिला।

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा : जब बीच रैली में मंच टूट गई 'कांग्रेस की खटिया', देखिए वीडियोराहुल गांधी का राजस्थान दौरा : जब बीच रैली में मंच टूट गई 'कांग्रेस की खटिया', देखिए वीडियो

 सचिन पायलट को बोलने का मौका भी नहीं

सचिन पायलट को बोलने का मौका भी नहीं

इतना ही नहीं बल्कि किसान रैली में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट को बोलने का मौका भी नहीं मिला। राहुल गांधी के अलावा अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और अजय माकन ने रैली को संबोधित किया। इसके अलावा राहुल गांधी के मंच पर आने से पहले कुछ स्थानीय नेताओं ने भी किसानों को संबोधित किया। राजस्थान दौरे पर राहुल गांधी द्वारा पगड़ी पहनना भी चर्चा का विषय रहा।

नेताओं ने किसानों की ओर से हल भेंट किया

राहुल गांधी को मंच पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य नेताओं ने किसानों की ओर से हल भेंट किया। इस दौरान भी सचिन पायलट शामिल नहीं थे। वो दूर एक किनारे मंच पर खड़े रहे। राहुल गांधी ने इस बार न तो गहलोत और पायलट का हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाई न ही सचिन पायलट को लेकर नजदीकी का कोई संदेश मंच से दिया।

इस घटनाक्रम की सियासी गलियारों में खूब चर्चा

राहुल गांधी की रैली के दौरान हुए इस घटनाक्रम की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का तर्क है कि सचिन पायलट के पास इस समय कोई पद नहीं है। वो सिर्फ एक विधायक हैं, लिहाजा उनका संबोधन नहीं हुआ और उनको मंच पर बाकी नेताओं के बाद बैठाया गया, लेकिन ये बात जितनी आसान लगती है। उतनी आसान नहीं है। गहलोत सरकार से बगावत के बाद सचिन पायलट लगातार साइड लाइन होते जा रहे हैं जिसकी तस्वीरें शुक्रवार को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई इस रैली में भी साफ दिखाई दी।

Sikar Mahapanchayat : राकेश टिकैत 23 को आएंगे राजस्थान, सीकर किसान महापंचायत में दिखाएंगे 'ताकत'Sikar Mahapanchayat : राकेश टिकैत 23 को आएंगे राजस्थान, सीकर किसान महापंचायत में दिखाएंगे 'ताकत'

Comments
English summary
ashok gehlot vs sachin pilot front of rahul gandhi in Pilibanga Kisan Rally Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X