जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भीख के लिए कटोरे थामने वाले हाथों को दे रही रोजगार

Google Oneindia News

जयपुर। जो हाथ कल तक पेट भरने के लिए फैलाए जाते थे, वो हाथ आज रोजगार सीखने के लिए चल रहे हैं। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए कौशल विकास विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी है। इसके बाद 'भोर योजना' के माध्यम से भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों के सपने को उड़ान मिलने जा रही है, जो चेहरे चौराहों पर हाथ फैलाकर मजबूरी में पेट पालने की जद्दोजहद में जुटे थे। वो चेहरे अब आपको किसी होटल, रेस्टोरेंट या फिर अपना काम करते देखने को मिलेंगे।

Ashok Gehlot government of Rajasthan is giving work to begging hands for begging

राजस्थान की गहलोत सरकार ने भिक्षावृति में लिप्त लोगों को हुनरमंद करने की ठानी है, जिसके लिए कौशल विकास विभाग को जिम्मा दिया गया है। जगतपुरा में फिलहाल ऐसे लोगों को क्लास लगाकर सामान्य नॉलेज दिया जा रहा है, जिसके बाद उनकी रूचि के अनुसार काम में भी तराशा जाएगा। फिलहाल दो बैच में लगभग 40 लोग यहां पर लाए गए हैं। कैरम में गोटियों से खेलते मध्यप्रदेश के बिंटू ने बताया कि गांव में जमीन जायदाद, परिवार सबकुछ है, लेकिन सिर से साया उठा, तो रोजगार के लिए 12 साल की उम्र में घर से काम के लिए निकल गया।

DSP ने जिस भिखारी के लिए गाड़ी रोकी वो निकला उन्हीं के बैच का साथी पुलिस अधिकारी, भाई-पिता भी अफसरDSP ने जिस भिखारी के लिए गाड़ी रोकी वो निकला उन्हीं के बैच का साथी पुलिस अधिकारी, भाई-पिता भी अफसर

लॉक डाउन से पहले तो काम-काज ठीक चल रहा था, लेकिन उसके बाद स्थिति ये बनी कि चौराहे तक आना पड़ गया, क्योंकि पेट भूखा नहीं रह सकता। उधर, हरियाणा के सुरेंद्र सिंह, राजस्थान के बूंदी से राजेंद्र कुमार, धौलपुर के बसेड़ी निवासी मोनू को अब सरकार की इस योजना से काफी उम्मीदे हैं, जो कि किस्मत की मार से अब नए रास्ते पर चल रहे हैं।

Ashok Gehlot government of Rajasthan is giving work to begging hands for begging

कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के सचिव नीरज के पवन का कहना है कि सरकार की ये पहल लोगों को कौशल देने और रोजगार देने की है। ऐसे में यह प्रयास सार्थक होंगे इस तरह की उम्मीदें हैं। लूडो गैम में हाथ आजमा रहे, तुलसीदास अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भी जीत की ओर से देख रहे हैं। हालांकि तुलसीदास की किस्मत 2004 के बाद बदली। इससे पहले मैकेनिकल की पोस्ट पर काम भी कर चुके हैं। तब तुलसीदास को 16 हजार महिने की पगार ले रहे थे, लेकिन परिवार की परेशानी से काम क्या छूटा, परिवार का साथ भी छूट गया।

अब 16 साल हो गए हैं। तुलसीदास को पता है कि उसका परिवार, अहमदाबाद में रहता है, लेकिन मजबूरी ऐसी कि बात करने तक का मन नहीं कर रहा। हां, लेकिन अब जिंदगी को नई, उम्मीद की किरण नजर आई, तो तुलसीदास अब अपने पैरों पर खड़े होकर, परिवार की सुध लेने की बात भी कह रहे हैं।

जयपुर में भीख मांग रहे एमए-एमकॉम तक पढ़े-लिखे लोग, पुलिस सर्वे में बताई यह मजबूरीजयपुर में भीख मांग रहे एमए-एमकॉम तक पढ़े-लिखे लोग, पुलिस सर्वे में बताई यह मजबूरी

Comments
English summary
Ashok Gehlot government of Rajasthan is giving work to begging hands for begging
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X