जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जैसलमेर में हनीट्रैप : ISI की महिला एजेंट के हुस्न के जाल में फंसकर सेना के जवान ने की देश से गद्दारी

Google Oneindia News

Recommended Video

Honey Trap में फंसा Indian Army का Sombir,Pakistani Agency से साझा की गुप्त जानकारी |वनइंडिया हिंदी

Jaisalmer News , जैसलमेर। भारतीय सेना का एक जवान हनीट्रैप में फंसा है। जवान को राजस्थान के जैसलमेर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इस पर सोशल साइट्स के जरिए गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का आरोप है। इंटलीजेंस पुलिस ने जवान से पूछताछ शुरू कर दी है। ADG इंटलीजेंस उमेश मिश्रा ने जवान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। जवान सोमवीर को 18 जनवरी 2019 तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Army jawan Sombir honey trapped in Jaisalmer rajasthan


मामले के अनुसार जैसलमेर में तैनात इंडियन आर्मी के जवान सोमबीर की पिछले काफी समय से गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी। राजस्थान की विशेष शाखा व आर्मी इंटेलीजेंस को Jawan Sombir के बारे में सोशल मीडिया के जरिए सीमा पार गोपनीय सूचनाएं भेजने की सूचना मिलने इस पर निगरानी बढ़ाई गई।

<strong>Honey Trap Case Jaisalmer : FB पर पाकिस्तानी महिला की मीठी बातों में फंस गया रोहतक का फौजी सोमवीर</strong>Honey Trap Case Jaisalmer : FB पर पाकिस्तानी महिला की मीठी बातों में फंस गया रोहतक का फौजी सोमवीर

सोमबीर ने वर्ष 2016 में ज्वाइन की Indian Army

सोमबीर ने वर्ष 2016 में ज्वाइन की Indian Army

सोमबीर की ​गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने पर पता चला कि वर्ष 2016 में सेना में भर्ती हुआ जवान सोमबीर लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेन्ट के सम्पर्क में है। सोमबीर महिला एजेंट के हनीट्रेप में फंसकर फेसबुक-वाट्सअप के जरिये सेना की गोपनीय जानकारी सीमा पार भिजवा रहा था।

जयपुर में की जा रही पूछताछ

जयपुर में की जा रही पूछताछ

जवान सोमबीर को शुक्रवार सुबह सेना द्वारा इंटेलीजेंस पुलिस को हैंडओवर करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे गहन पूछताछ के लिए शुक्रवार शाम को जयपुर ले जाया गया है। जहां पर उससे सेंट्रल इन्वेस्टीगेशन सेंटर में गहन में पूछताछ की जा रही है।

ट्रेनिंग में ही आ गया ISI एजेंट के सम्पर्क में

ट्रेनिंग में ही आ गया ISI एजेंट के सम्पर्क में

आरोप है कि जवान सोमबीर अपने प्रशिक्षल काल में ही उक्त महिला एजेन्ट के संपर्क में आ गया था। दोनों के बीच फेसबुक-वाट्सअप के जरिए बातचीत होती थी। जैसलमेर तैनाती के दौरान महिला ने उसे हनीट्रेप में फंसा कर उससे सेना की गई गोपनीय जानकारी हासिल की। सोमबीर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी धनराशि दिए जाने की भी आशंका है।

क्या है हनीट्रैप ( what is honey trap in hindi )

क्या है हनीट्रैप ( what is honey trap in hindi )

जैसा की इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है कि हनी मतलब शहद और ट्रैप यानि जाल। खुफिया एजेंसियों की खूबसूरत महिलाएं सूचनाएं हासिल करने के लिए अक्सर इस तरीके का इस्तेमाल करती हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट भारतीय वायुसेना के अरुण मारवाह समेत कई अफसरों व जवानों को हनीट्रैप में फंसा चुकी हैं।

हनीट्रैप में सबसे बड़ा हथियार सोशल मीडिया को बनाया जाता है। फेसबुक-वाट्सअप आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला एजेंस अपने हुस्न का जाल बिछाती हैं और गुप्त सूचनाएं हासिल कर लेती हैं।

Comments
English summary
Army jawan Sombir honey trapped in Jaisalmer rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X