अरेबिया फ्लाइट का यात्री ग्राइंडर मशीन में छुपाकर लाया साढ़े 28 लाख का सोना, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
जयपुर, 7 जनवरी। कस्टम अधिकारियों ने जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एक यात्री के पास से सोना जब्त किया है। बीते दिसम्बर में ही यहां पर सोने की तस्करी के चार मामले पकड़े गए थे।

शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान
असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि 03:25 बजे शारजाह से एयर अरबिया की उड़ान संख्या जी9 435 से पहुंचे एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने रोककर जांच की।

संतोषजनक जबाब नहीं दे सका
एक्स-रे मशीन में उनके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन के अंदर कुछ वस्तुओं के गहरे रंग के चित्र देखे गए। पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जबाब नहीं दे सका।

ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट से लपेटा गया
इस पर इलेक्ट्रिक मीट ग्राइंडर मशीन की जांच की तो सोने के छह बिस्कुट मिले, जो एक छोटे काले प्लास्टिक बॉक्स में विधिवत पैक किए गए थे। उन्हें ब्लैक कार्बन प्लास्टिक शीट से बहु परतों में लपेटा गया था।

बिस्कुटों का 581.00 ग्राम वजन
हवाई अड्डे के बाहर खड़े पाए गए पैकेट लेने के लिए आगे आए दो व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया है। तस्करी कर लाए गए सोने के इन बिस्कुटों का 581.00 ग्राम वजन का था, जिसकी कीमत 28,58,520 रुपए है। इसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।
दुबई
से
सोना
क्यों
लाते
हैं
लोग?
जानिए
3
चौंकाने
वाली
वजह
व
एयरपोर्ट
पर
कस्टम
ड्यूटी
के
नियम
Watch
:
राजस्थान
में
ओलावृष्टि
का
दिल
दहला
देने
वाला
वीडियो
वायरल,
देखें
आसमां
से
कैसे
बरसी
आफत?