जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Avni Lekhra : पैरालंपिक से 2 मेडल लाने वालीं अवनि लेखरा को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट की स्पेशल कार

Avni Lekhra : पैरालंपिक से 2 मेडल लाने वालीं अवनि लेखरा को आनंद महिंद्रा ने गिफ्ट में दी स्पेशल कार

Google Oneindia News

जयपुर, 20 जनवरी। जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक 2020 से दो पदक लाकर इतिहास रचने वालीं भारतीय खिलाड़ी अवनि लेखरा को आनंद महिंद्रा ने तोहफे में कार दी। यह कार स्पेशल है। इसे अवनी लेखरा की शारीरिक दिक्कतों के हिसाब से कस्टमाइज्ड किया हुआ है।

अवनि लेखरा की नई कार की कीमत करीब 28 लाख

अवनि लेखरा की नई कार की कीमत करीब 28 लाख

बता दें कि 24 अगस्त से 5 सितम्बर 2021 तक आयोजित टोक्यो पैरालंपिक 2020 में महिलाओं की आर-2 दस मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने पर आनंद महिंद्रा ने अ​वनि लेखरा को कार गिफ्ट करने का वादा किया था, जो बुधवार को पूरा किया है।

अवनि लेखरा की नई कार की कीमत करीब 28 लाख

अवनि लेखरा की नई कार की कीमत करीब 28 लाख

बता दें कि 24 अगस्त से 5 सितम्बर 2021 तक आयोजित टोक्यो पैरालंपिक 2020 में महिलाओं की आर-2 दस मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने पर आनंद महिंद्रा ने अ​वनि लेखरा को कार गिफ्ट करने का वादा किया था, जो बुधवार को पूरा किया है।

Avani Lekhara : विदेश से मंगवाई 12 लाख की बंदूक, 4 लाख की व्हीलचेयर, 2500 रुपए प्रतिघंटे में ली ट्रेनिंग<br/>Avani Lekhara : विदेश से मंगवाई 12 लाख की बंदूक, 4 लाख की व्हीलचेयर, 2500 रुपए प्रतिघंटे में ली ट्रेनिंग

आनंद महिंद्रा की ओर से राजस्थान की शूटर अवनि लेखरा को गिफ्ट की गई करीब 28 लाख रुपए की स्पेशल कस्टमाइज्ड XUV-700 कार में स्पेशल हाइड्रोलिक सीट लगाई गई है ताकि अवनी आसानी से कार में चढ़ और उतर सकें।

 अवनि लेखरा ने ट्विटर पर शेयर की कार की तस्वीरें

अवनि लेखरा ने ट्विटर पर शेयर की कार की तस्वीरें

19 जनवरी को अवनि लेखरा ने अपनी ट्विटर हैंडल से अपनी नई कार की तस्वीरें शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा का आभार भी जताया। अवनि ने लिखा कि 'आनंद महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा की उस पूरी टीम को थैंक-यू। जिन्होंने ये कस्टमाइज्ड कार बनाई है। इस तरह की कार अधिक-अधिक समोवशी भारत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मैं इस डिजाइन की और XUV-700 को सड़क पर देखना चाहती हूं।'

अवनि लेखरा की कार की खासियत

अवनि लेखरा की कार की खासियत

दरअसल, अवनि लेखरा पैरालिसिस के कारण सामान्य व्यक्ति की तरह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। ऐसे में उनकी नई कार XUV-700 में महिंद्रा कंपनी ने सीट को हाइड्रोलिक से जोड़ा है, जिससे अवनि व्हीलचेयर से कार में सीधे आसानी से बैठ सकती हैं।

अवनि लेखरा जीवन परिचय ( Avani Lekhra Biography in Hindi )

अवनि लेखरा जीवन परिचय ( Avani Lekhra Biography in Hindi )

भारत की गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा मूलरूप से राजस्थान की राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर की रहने वाली हैं। साल 2012 में महाशिवरात्रि के दिन अवनि का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उसे पैरालिसिस हो गया। इसके बाद अवनि ने शूटिंग को चूना और व्हीलचेयर पर बैठकर निशाना साधना शुरू किया।

अवनि लेखरा को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

अवनि लेखरा को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

टोक्यो पैरालंपिक 2020 से दो मेडल लाने वाली अवनि लेखरा इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। इन्होंने पैरालिंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अवनि को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से भी सम्मानित किया गया था।

टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा का स्वर्ण पदक

टोक्यो पैरालंपिक में अवनि लेखरा का स्वर्ण पदक

टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की आर-2 दस मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच-1 में अवनि ने स्वर्ण पदक जीता। 19 वर्षीय अवनि ने पैरा शूटिंग की इस फाइनल प्रतियोगिता में 249.6 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

अवनि लेखरा पैरालंपिक समारोह में ध्वज वाहक भी बनीं

अवनि लेखरा पैरालंपिक समारोह में ध्वज वाहक भी बनीं

टोक्यो पैरालंपिक 2021 में अवनि लेखरा का दूसरा पदक महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन एसएच1 प्रतियोगिता में आया, जो कांस्य पदक था। इसमें अवनि ने 445.9 स्कोर किया। भारत की तरफ से अवनि लेखरा पैरालंपिक समारोह में ध्वज वाहक भी बनीं।

Comments
English summary
Anand Mahindra gifted a special car to Avani Lekhara, who brought 2 medals from Tokyo Paralympics 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X