जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमेरिका के CA सेथ डे हिंग्गीकरन ने हिंदू धर्म से प्रभावित होकर ली भारत की नागरिकता, बन गए ब्रह्मचारी

Google Oneindia News

जयपुर। अमेरिका से भारत भ्रमण पर आए एक शख्स को यहां की आबो-हवा और धर्म संस्कृति इस कदर रास आई कि वो यहीं का हो गया। नाम है सेथ डे हिंग्गीकरन। मूलरूप से अमेरिका के इडियाना में रहने वाले अमेरिकी नागरिक सेथ डे हिंग्गीकरन को बुधवार को राजस्थान के जयपुर में भारतीय नागरिकता प्रदान की गई है।

कई नामी कंपनियों में करते थे काम

कई नामी कंपनियों में करते थे काम

पेशे से सीए सेथ डे हिंग्गीकरन ने बताया कि बताया कि वे अमेरिका की कई नामी कंपनियों में नौकरी करते थे। लाखों में वार्षिक आय थी। अमेरिका में भारत के हिंदू धर्म के बारे में काफी सुना था। दिल में इस धर्म को करीब से देखने और इसके रीति रिवाज समझने की ख्वाहिश थी।

<strong>कारगिल के 20 साल : पिता के बाद बेटे ने भी ज्वाइन की इंडियन आर्मी, स्टोरी पढ़कर आप भी करोगे इन्हें सैल्यूट</strong>कारगिल के 20 साल : पिता के बाद बेटे ने भी ज्वाइन की इंडियन आर्मी, स्टोरी पढ़कर आप भी करोगे इन्हें सैल्यूट

17 साल पहले भारत आए

17 साल पहले भारत आए

अपनी इसी चाह को पूरा करने के लिए 17 साल पहले वर्ष 2002 में तीन सप्ताह के लिए भारत आया, लेकिन हिंदू धर्म से इतने प्रभावित हुए कि यहीं के होकर रह गए। वापस अमेरिका नहीं लौटे। भारत आने के बाद हिंग्गीकरन शुरुआत में तमिलनाडु में रहे, लेकिन गत दो बरसों से वे जयपुर में रह रहे हैं।

आजीवन ब्रह्मचर्य धारण कर लिया

आजीवन ब्रह्मचर्य धारण कर लिया

जयपुर में गृह विभाग से भारत की नागरिकता का प्रमाण पत्र लेने के बाद सेथ डे हिंग्गीकरन कहा कि वे बहुत खुश हैं। भारतीय धर्म ग्रंथ अद्भुत है। उन्हें समझने एवं पढ़ने में आनंद की प्राप्ति है। वे हिंदू धर्म से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य धारण कर लिया।

तमिलनाडु में योग और साधना सीखा

तमिलनाडु में योग और साधना सीखा

2002 में भारत आने के बाद इन्होंने तमिलनाडु में योग और साधना सीखना शुरू किया था। बाद में इसमें इतने रम गए कि उन्होंने भारतीय नागरिकता लेने के लिए आवेदन कर दिया। भारत से पैसा कमाने के लिए विदेशों में जाने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है, लेकिन सेथ डे जैसे लोग भी हैं जो योग और साधना से प्रभावित होकर पैसा छोड़कर भारतीय संस्कृति को अपनाने के लिए लालायित हैं।

<strong>जानिए कौन हैं राजस्थान से टीम इंडिया में चुने गए 3 क्रिकेटर, पहली बार चचेरे भाइयों को मौका</strong>जानिए कौन हैं राजस्थान से टीम इंडिया में चुने गए 3 क्रिकेटर, पहली बार चचेरे भाइयों को मौका

Comments
English summary
american Man seth de hinggikaran Got indian citizenship in Jaipur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X