जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: बूथ के पास ना किसी दल की टेबल लगी ना बैनर, वोटरों ने रच डाला इतिहास

Google Oneindia News

Jaipur News, जयपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के पांच चरणों का मतदान हो चुका है। इनमें एक-एक वोट के लिए हर प्रत्यााशी व कार्यकताओं ने खूब जोर लगाया है। मतदाताओं को घरों से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए वाहन लगाने से लेकर केन्द्र के पास टेबल व बैनर लगाने तक से नहीं चुके, मगर राजस्थान का एक मतदान केन्द्र ऐसा भी है, जिसने इतिहास रच डाला और मतदान का प्रतिशत 90 फीसदी तक पहुंचा दिया।

90% voting at abhayapur Booth of Jaipur city Lok Sabha Seat in election 2019

Alwar : राजस्थान की महिला मंत्री ने उजागर कर दी रेप पीड़िता की पहचान, सोशल साइट पर डाली तस्वीरें

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के अभयपुरा स्थित मतदान केन्द्र की। यहां पर लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के तहत 6 मई को वोटिंग हुई थी। उसमें कुल 470 मतदाताओं में से 422 यानी करीब 90 फीसदी ने वोट डाले हैं।

25 लोगों की टीम ने किया जागरूक

जयपुर शहर लोकसभा सीट में बगरू विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा के बूथ नंबर 87 पर बम्पर वोटिंग के पीछे एक टीम की मेहनत है। यहां के 25 लोगों ने चुनाव से पहले ही एक टीम बना ली थी, जिसने घर-घर जाकर मतदाताओं को अपना वोट हर हाल में डालने के लिए प्रेरित किया। नतीजा हम सबके सामने है। खास बात यह है कि अभयपुरा के बू​थ के पास ना तो किसी राजनीतिक दल की टेबल लगी ना झंडे और बैनर।

अभयपुरा बूथ एक नजर में

कुल आबादी - 1000
परिवार - 217
महिला वोट - 232
पुरुष वोट - 328
कुल वोट - 470

श्रीगंगानगर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

इधर, 6 मई को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों में हुए मतदान में श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में 74.38 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो सर्वाधिक है। लोकसभा चुनाव 2014 में यह 72.85 प्रतिशत रहा था। इस लिहाज से इस बार गंगानगर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।

चुनाव आयोग की ओर से प्रारभिंक स्तर पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीकानेर में 60.23 प्रतिशत, चूरू में 66.18 प्रतिशत, झुंझुनूं में 62.13 प्रतिशत, सीकर में 64.17 प्रतिशत, जयपुर ग्रामीण में 64.41 प्रतिशत, जयपुर में 68.35 प्रतिशत, अलवर में 66.87 प्रतिशत, भरतपुर में 58.38 प्रतिशत, करौली-धौलपुर में 54.52 प्रतिशत, नागौर में 61.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

Comments
English summary
90% voting at abhayapur Booth of Jaipur city Lok Sabha Seat in election 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X