जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Doctor Family : राजस्थान के इस परिवार के DNA में है 'डॉक्टरी', तीन पीढ़ियों के 36 लोग डॉक्टर

Google Oneindia News

जयपुर। 1 जुलाई को देश ने नेशनल डॉक्टर्स-डे मनाया है। इस खास दिन के मौके पर जानिए एक ऐसे परिवार के बारे में जिसके डीएनए में डॉक्टरी है। इस बात का सबूत इस परिवार की तीन पीढ़ियों के वो 36 लोग जो सारे डॉक्टर हैं। राजस्थान की राजधानी जयपुर की यह डॉक्टर फैमिली विभिन्न अस्पतालों में सेवाएं दे रही है।

अधिकांश डॉक्टर हैं विशेषज्ञ

अधिकांश डॉक्टर हैं विशेषज्ञ

जयपुर के रामगंज निवासी प्रवीण छाबड़ा और डॉ. चंदा जैन के परिवार में डॉक्टर बनने की ऐसी ललक है कि तीन पीढ़ियों से इसी प्रोफेशन को चुना जा रहा है। इस परिवार के बेटे-बहू, पोते पोतियां और दामाद समेत 36 लोग डॉक्टर हैं। इनमें 5 स्त्री रोग विशेषज्ञ, 4 ईएनटी सर्जन, 2 ऑर्थोपेडिशियन, 4 यूफोलॉजिस्ट, 4 ऑप्टोलॉजिस्ट, 2 रेडियोलॉजिस्ट, 1 डर्मेटोलॉजिस्ट, 1 शिशु रोग विशेषज्ञ, 1 एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, 1 गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, 1 न्यूरोलॉजिस्ट, 1 जनरल फिजिशियन आदि शामिल हैं। 91 वर्षीय डॉ. चंदा जैन इस परिवार की मार्ग दर्शक हैं। वे परिवार के हर सदस्य को डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित करती हैं। इस परिवार के सात डॉक्टर राजस्थान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में सवाई मानसिंह अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं। जयपुर के लोग तो अब यहां तक कहने लगे हैं कि इस परिवार के डीएनए में ही 'डॉक्टरी' का पेशा है।

झुंझुनूं के मालीराम झाझड़िया का परिवार भी कामयाब

झुंझुनूं के मालीराम झाझड़िया का परिवार भी कामयाब

जयपुर की डॉक्टरी फैमिली की तर्ज पर झुंझुनूं जिले के गांव केहरपुरा कलां का झाझड़िया परिवार भी कामयाबी की मिसाल है। मालीराम झाझड़िया के इस परिवार में तीन पीढ़ियों के 21 लोग सरकारी नौ​करियों में है। यहां के न केवल चार बेटे सरकारी नौकरी लगे बल्कि अब दूसरी व तीसरी पीढ़ी की भी अधिकांश बहूं-बेटियां शिक्षिका बन चुकी हैं।

हरियाणा के जींद का श्योकंद के परिवार में 11 अफसर

हरियाणा के जींद का श्योकंद के परिवार में 11 अफसर

जयपुर की डॉक्टर फैमिली और झुंझुनूं के सरकारी नौकरियों वाले परिवार की तरह हरियाणा के ​जींद जिले के चौधरी बसंत सिंह श्योकंद का परिवार अफसरों वाला है। मूलरूप से जींद के डूमरखां कला गांव के रहने वाले इस परिवार में वन क्लास के 11 अफसर है, जिसमें आईएएस मां-बेटी व आईपीएस पोती भी शामिल है।

सरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसरसरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसर

काला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांडकाला गेहूं बन गया सोना, एक ही सीजन में किसान हुआ मालामाल, 12 राज्यों से एक साथ डिमांड

Comments
English summary
36 Doctors In Single Family of Jaipur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X