जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान की 3 चौंकाने वाली घटना : आसमान से गिरे उल्कापिंड, धंस गई खेत की जमीन

Google Oneindia News

जयपुर। कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो हमें चौंका देती हैं। घटना क्यों हुई। इसका संतोषजनक जवाब किसी के पास नहीं मिलता है। वर्ष 2020 में राजस्थान में ऐसी तीन घटनाएं हुई हैं। अलवर व जालोर में उल्कापिंड गिरे हैं जबकि बीकानेर में एक खेत देखते ही देखते जमीन के अंदर समा गया।

Recommended Video

Ulkapind Video : राजस्थान के सांचौर में आसमान से गिरा उल्कापिंड, खगोलीय घटना देखने उमड़े लोग
 अलवर : सुबह टूटकर​ गिरा तारा

अलवर : सुबह टूटकर​ गिरा तारा

11 फरवरी 2020 को राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर पुलिस थाना इलाके के फौलादपुर क्षेत्र में सुबह करीब 5:00 बजे खगोलीय घटना हुई थी। कई लोगों ने देखा कि सुबह अचानक तेज रोशनी से आसमान से जमीन की ओर आती दिखी थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आखिर घटना के पीछे क्या वजह थी।ज्योग्राफी के एसोसिएट प्रोफेसर मिलन्द कुमार यादव ने उस समय बताया था कि ब्रह्माण्ड से ऐसे पार्टिकल पुच्छल तारा या उल्का पिंड आते रहते हैं, जिनमें यहां के घना वायुमंडल में घर्षण से इनमें आग लग जाती है और वे नष्ट हो जाते हैं। जब ये बड़े आकार के आते हैं तो धरती के समीप दिखाई देते हैं।

गलवान घाटी में ऐसे हदें पार करते हैं चीनी सैनिक, राजस्थान के सैन्य अफसर ने बताया आंखों देखा हालगलवान घाटी में ऐसे हदें पार करते हैं चीनी सैनिक, राजस्थान के सैन्य अफसर ने बताया आंखों देखा हाल

बीकानेर : गांव सालासर में धंसी जमीन, मीठा हो गया पानी

बीकानेर : गांव सालासर में धंसी जमीन, मीठा हो गया पानी

5 मार्च 2020 को राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सालासर गांव में एक खेत जमीन में समा गया। अपने आप मिट्टी धंसने लगी और देखते ही देखते 20-25 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इस अजीब घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था। खास बात यह है कि 3 साल पहले भी यहां ऐसी ही घटना हुई थी। घटना के बाद यहां के हैंडपंप और अन्य भूजल स्रोतों से मीठा पानी आने लगा था, जो ग्रामीणों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। घटना की वजह आज तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

 जालोर : कॉलेज के पास गिरा उल्कापिंड

जालोर : कॉलेज के पास गिरा उल्कापिंड

19 जून 2020 को राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर कस्बे में एक खगोलीय घटना हुई है। सुबह करीब छह बजे सांचौर कस्बे में गायत्री कॉलेज के आसमान से उल्कापिंड गिरा है। उल्कापिंड गिरने से जमीन में पांच फीट गहरा गड्ढा हो गया। उल्कापिंड का वजह दो किलो 78 ग्राम है। घटनास्थल के आस-पास के लोगों ने बताया कि उल्कापिंड गिरा तब तेज धमाका हुआ। ऐसा लगा मानों कोई प्लेन क्रेश हुआ हो। फिलहाल जोधपुर से आई विशेषज्ञों की उल्कापिंड की जांच कर रही है।

Comments
English summary
3 astronomical and geographical Events in Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X