जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में 29 IAS और 16 IPS अधिकारियों के तबादले, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

Google Oneindia News

जयपुर, 4 जुलाई। राज्य सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों सहित 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मिडिया पर पोस्ट करने पर टैलर कन्हैया लाल की जघन्य हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी इस तबादला सूची को बड़े फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है. अभी पिछले दिनों राज्य सरकार ने उदयपुर के एसपी और आईजी को हटाते हुए 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे.

ias

राज्य सरकार द्वारा जारी सूची में आईएएस वीणा प्रधान को आयुक्त विभागीय जांच विभाग जयपुर, कैलाश चंद मीणा को संभागीय आयुक्त जोधपुर, डॉ. प्रतिभा सिंह निदेशक पपंचायती राज जयपुर, विजयपाल सिंह को प्रबंध निदेशक पर्यटन विकास निगम जयपुर, रेणु जयपाल को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग, रश्मि गुप्ता निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण विभाग जयपुर, विश्राम मीणा सीईओ जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं आयुक्त नगर निगम हैरिटेज जयपुर, प्रकाश राजपुरोहित जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अलवर, विश्वमोहन शर्मा संयुक्त शासन सचिव राजस्व विभाग, नकाते शिवप्रसाद मदन प्रबंध निदेशक रीको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली मुंबई ओधोगिक कॉरिडोर जयपुर, संदेश नायक निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर, अनिल कुमार अग्रवाल जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर, ओमप्रकाश कसेरा आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो जयपुर, आशीष गुप्ता आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव सूचना प्रोधौगिकी एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर, डॉ. प्रदीप के गवांडे को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड एवं निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर, डॉ. मनीषा अरोड़ा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान हथकर्घा विकास निगम, डॉ. इंद्रजीत यादव जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डूंगरपुर टीना डाबी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर, प्रताप सिंह प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, डॉ. अमित यादव संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, डॉ. रविंद्र गोस्वामी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बूंदी, अर्तिका शुक्ला, सीईओ जिला परिषद अलवर, अवधेश मीणा आयुक्त जेडीए जोधपुर, डॉ. गौरव सैनी सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस जयपुर, सुशील कुमार आयुक्त नगर निगम अजमेर, देवेंद्र कुमार संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग जयपुर, श्रीनिधि बीटी को सीईओ जिला परिषद भरतपुर और टी शुभमंगला को सीईओ जिला परिषद् सिरोही लगाया गया है. इसके आलावा 4 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है.

16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
राज्य सरकार ने अपने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल करते हुए 16 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी इस सूची में प्रसन्न कुमार खमेसरा को आईजी कोटा रेंज, गौरव श्रीवास्तव को आईजी भरतपुर रेंज, विकास कुमार को आईजी एटीएस जयपुर, कैलाश चंद विश्नोई को एसीपी, आयुक्तालय जयपुर, श्वेता धनकड़ को पुलिस उपयुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, जयपुर, प्रीति जैन को निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी जयपुर, प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, राजीव पचार को पुलिस उपयुक्त (पूर्व) आयुक्तालय जयपुर, प्रहलाद सिंह किशनियाँ पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर, अनिल कुमार को एसपी प्रतापगढ़, मृदुल कच्छावा को एसपी झुंझुनू, डॉ. अमृता दुहन को पुलिस उपायुक्त जोधपुर (पूर्व), वन्दिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम). राजकुमार चौधरी को कमांडेंट 10वीं बटालियन, आरएसी बीकानेर, संजीव नैन एसपी दौसा और योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (दक्षिण) लगाया गया है.

English summary
राज्य सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों सहित 16 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किए हैं. उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मिडिया पर पोस्ट करने पर टैलर कन्हैया लाल की जघन्य हत्या की घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा जारी इस तबादला सूची को बड़े फेरबदल के तौर पर देखा जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X